
शिवगंज (सिरोही) आयुर्वेद ,आरोग्य के देवता भगवान धन्वंतरि जी की जयंती के उपलक्ष मे एक व्यक्ति एक पौधा मिशन शिवगंज के संस्थापक राष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत शिवगंज , ने राजकीय होम्योपैथिक ब्लॉक औषधालय शिवगंज के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर महिमा दवे को तुलसी का पौधा भेटकर धन्वंतरि जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं दी, चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर महिमा दवे ने एक पौधा एक मिशन के संस्थापक एवं उनकी टीम को धन्यवाद अर्पित किया तथा आयुर्वेदिक एवम होमियोपैथिक औषधीयो में तुलसी के महत्व के बारे में बताया कार्यक्रम में ब्रांड एंबेसडर , आज धनवत्री जयती पर पर्यावरण प्रेमी ओम प्रकाश कुमावत एवं उसकी टीम ने हर्बल गार्डन में पांच औषधीय पौधे लगाने एवम उनका देखभाल करने का संकल्प लिया, कार्यकर्म मे स्थानीय औषधालय के योग प्रशिक्षक कल्पेश आर्य, आयुष नर्सेज महासंघ प्रदेश उपाध्यक्ष ललित मेघवाल, सेवा निवृत्त वन विभाग कार्मिक पन्नालाल आदि उपस्थित रहे।,
