यह बात केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की उपस्थिति में कही। प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा वाले समारोह में भाषण देकर तुरंत चले गए शेखावत। राजस्थान में गुजरात जैसी व्यवस्था होगी – मदन राठौड़। जयपुर । 22 फरवरी को जयपुर में भाजपा के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन की घोषणा का समारोह हुआ। निर्वाचन अधिकारी विजय रूपाणी ने निवर्तमान अध्यक्ष मदन राठौड़ को नया निर्वाचित अध्यक्ष घोषित किया। समारोह के मंच पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेश प्रभारी राधा मोहन अग्रवाल आदि भी बैठे थे। समारोह की शुरुआत में सबसे पहले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को बोलने का अवसर दिया। शेखावत ने कहा कि वे रात को ही प्रयागराज से आए है और तुरंत जाना भी है, इसलिए उन्होंने पहले भाषण देने की