Search
Close this search box.

अंबिका चौक शिवगंज में बरगद का हरा पेड़ अचानक गिरने से पर्यावरण प्रेमियों नहीं जताई नाराजगी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बरगद का हरा भरा पेड़ गिरने पर पर्यावरण व वन्यजीवों प्रेमियों में रोंष ,उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन

शिवगंज । कस्बे अम्बिका चौक में स्थित वर्षों पुराना विशाल हरा भरा बरगद का अचानक गिर गया। जबकि न तो आज आधी आई और न ही तुफान आया, और ना ही अतिवृष्टि हुई हैं जिसके बावजूद विशाल बरगद का हरा पेड़ कैसे गिर गया। तथा जब बरगद के तने व टहनियों को आरा मशीन से काट रहे थे तब बरगद के तने से दुध की धार बह रही थी , जिससे उक्त घटना किसी भी तरह से प्राकृतिक नहीं लग रही है, जो चिंता का विषय है ।पर्यावरण प्रेमी व वन्यजीव प्रेमियों में रोष है

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ पर्यावरण प्रेमी एवं कस्बे में चर्चा का विषय है कि उक्त बरगद का पेड़ की जड़ों में लगातार पानी की जगह तेजाब डालकर जड़ों को जला दिया गया है जिसकी जांच उच्च स्तरीय होनी चाहिए ।

उपखंड अधिकारी निरज मिश्र को राष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश‌ कुमावत, एनीमल हेल्प रेस्क्यू संस्थापक महीपाल रावल ,स्नेक लवर अशोक सोनी, चन्द्र वीर ने ज्ञापन देकर नियमानुसार संबंधित विभाग से जांच व कारवाई की मांग व पेड़ पौधौ का संरक्षण करना भी अनिवार्य है ।

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai