Search
Close this search box.

135 वीं डॉ.भीमराव अम्बेडकर जयंती के शुभ अवसर पर अनुसूचित जाति-जनजाति संर्घष समिति शिवगंज-सुमेरपुर के बैनर तले शिवगंज -सुमेरपुर शहर में निकाली विशाल वाहन रैली  –

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रैली में हजारों की संख्या में पहुंचे भीम सैनिक

शिवगंज । अनुसूचित जाति – जनजाति संर्घष समिति के सह-कोषाध्यक्ष सुरेश गेहलोत जोयला ने बताया की रैली पुलिस थाना शिवगंज से शुरू होकर अम्बेडकर सर्किल पहुंची वहां पहुंचते ही रैली के ऊपर क्रेन से पुष्प वर्षा कर पदाधिकारियों ने भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, वहां से रैली महात्मा ज्योति बा फुले सर्किल पर माल्यर्पण कर मैन बाजार होते हुए रिवर फ्रंट पर भामाशाह द्वारा अल्पाहार व पानी की व्यवस्था की गई थी वहां से रैली सीधी सुमेरपुर सीमा में प्रवेश कर अम्बेडकर बगीची पर बाबासाहेब के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जवाई बांध रोड़ होते हुए मैन बाजार सुमेरपुर पहुची , वहां सर्व समाज द्वारा रैली के ऊपर पुष्प वर्षा की गई इसके बाद रैली सीधे बुद्ध विहार सुमेरपुर पहुची जहां अतिथि भिक्षु डॉ. सिद्धार्थ वर्धन सिवाना, डॉ. कुशम मेघवाल, सुमेरपुर पुर्व विधानसभा प्रत्याशी हरिशंकर मेवाड़ा,पुर्व ब्लाक शिक्षा अधिकारी जोगाराम राठौड, भीम बुद्ध विहार अध्यक्ष हजारीमल राठौड़, संर्घष समिति अध्यक्ष जीवाराम राणा ने रैली को संबोधित किया इस दौरान उपाध्यक्ष प्रताप पारंगी,चतराराम पालड़ी जोड़, अम्बालाल, कोषाध्यक्ष ललित हिडोणिया,महामंत्री सुरेश कानपुरा, प्रकाश गोल,विधी सलाहकार मेघसुर्या अम्बेडकर, अशोक रामनगर, महेंद्र सोनल आदि पदाधिकारियों मौजूद रहे!

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai