शिवगंज । “Rajasthan TV 24” से Dy.SP ने खास बातचीत में कहा- ‘सर्किल थाना क्षेत्र का दौरा कर क्षैत्र की भौगोलिक स्थिति का जायजा लेंगे क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखगें।

वर्मा ने यह भी कहा कि ‘सर्किल थाना क्षेत्र का दौरा कर जानेंगे भौगोलिक स्थिति, क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखना हमारी प्राथमिकता रहेगी और आमजन में विश्वास और अपराधी में भय के नारे को करेंगे सार्थक, बढ़ती चोरियों की रोकथाम को लेकर करेंगे प्रभावी गश्त, अपराधों को रोकने के लिए बनाई जाएगी एक कार्ययोजना।
