राजस्थान टीवी 24 चैनल कार्यालय का हुआ उद्घाटन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

उद्घाटन समारोह में पौधा-रस्म का प्रचलन संत श्री राजु गिरी महाराज आश्रम वाण

शिवगंज तहसील रोड पर राजस्थान टी.वी.24 डिजीटल न्यूज चैनल का कार्यालय उद्घाटन समारोह एक व्यक्ति एक पौधा मिशन द्वारा तुलसी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में संत शक्ति श्री राजुगिरीजी महाराज गणेश आश्रम वाण, प्रधान संपादक खुशाल राठी,संपादक कुन्दनमल राठी,राष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश‌ कुमावत शिवगंज ने तुलसी के गमले में पौधा रोपित कर 21पौधे अतिथि मेहमानों को वितरण कर पर्यावरण जागरूकता के साथ युज वेस्ट-पर्यावरण बेस्ट का संदेश दिया।

पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश‌ कुमावत व कुंदनलाल राठी ने मेहमानों को बताया कि आप घर की वेस्ट वस्तुओं से निमित्त पात्रो में पौधा रोपण कर तुलसी के पौधे संरक्षण करें ।पंडित संपत लाल शर्मा ने मंत्रो के साथ तुलसी का महत्व बताया। पत्रकार संस्था के मनोज शर्मा, बाबुलाल परिहार, हेमंत अग्रवाल,महेंद्र परिहार,किशोर परिहार,सेसाराम माली ,जैसाराम माली,ओमप्रकाश परिहार ने राजस्थान.टी.वी.डिजीटल न्यूज चैनल प्रधान संपादक खुशाल राठी को माला पहनाकर कर स्वागत किया।

कार्यक्रम में ललित भारती महाराज,समाज सेवी ताराराम कुमावत, लक्ष्मण परिहार,रुपेश देवासी,नरेंश सिंधी ,मुकेश प्रजापत,अनमोल राठी, मांगीलाल टांक, नारायण परिहार, राजेश कुमार मालवीया, शंकर कुमावत,अशोक कुमावत, राजकुमार चितारा, महेंद्र दवे, नारायण सुआरा, मोहनलाल सोनी, मधु सोनी, जितेन्द्र कोठारी, अनिल कंडारा, राजेंद्र पुरोहित,मदन पैंटर,चम्पतराज,किस्तुरभाई घांची, जयंतिलाल सोनी, भंवरी देवी, हनुमान प्रसाद राठी,पुनम राठी, कविता राठी,भंवरी देवी, प्रमिला सुथार,टीना राठी,राधा देवी, तेज कंवर गोस्वामी ,राजेन्द्र सिंह राठौड़, फुलाराम गहलोत, ललित मेघवाल,सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

इसी के साथ भाजपा जिला उपाध्यक्ष,दिनेश बिंदल पूर्व जिला प्रमुख पायल परशुरामपुरिया, पंचायत समिति प्रधान ललित कंवर ,राजेंद्र कुमार सोलंकी अध्यक्ष मार्केटिंग सोसायटी शिवगंज,नगर पालिका अध्यक्ष वजिंगराम ,एडवोकेट बजरंग लाल अग्रवाल, प्रधान पति बिशन सिंह, भवरलाल जैन पुणे, कनक राज जैन बॉम्बे, अधिशासी अधिकारी मेड़ता प्रकाश डुडी, अधिशासी अधिकारी सादड़ी नीलकमल सिंह, राणावत, अधिशासी अधिकारी विनीता शिवगंज,नैनमल जैन, विनोद सुथार मुंबई, आकाश सुथार बैंगलोर, विमल अग्रवाल दिल्ली,कांग्रेस राष्ट्रीय नेता शैतान सिंह बाली,सुकून बाफना कामसेट, श्यामसुंदर राठी अजमेर,वरिष्ठ पत्रकार हमीर सिंह राव, चंपालाल माली पोसालिया, नारायण डाबी ,गौरीशंकर, युसूफ खान, दीपचंद राठी अजमेर, सुरेंद्र राठी राजसमंद सहित फोन एंव व्हाट्सएप पर बधाई व शुभकामनाएं दी।

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

जवाई पुलिया हुआ खोखला, शिवगंज सुमेरपुर के बीच आवागमन हुआ प्रभावित – पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने शीघ्र मरम्मत की उठाई मांग – लोढ़ा ने कहा,यह सरकार का निकम्मापन की स्वीकृति के डेढ़ साल बाद भी पूल का निर्माण नहीं शिवगंज। जवाई बांध से छोड़े गए प्रचुर मात्रा में पानी के कारण जवाई पुलिया की स्थिति गंभीर हो गई है। इसका अवलोकन करने के लिए सोमवार को पूर्व विधायक संयम लोढ़ा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जवाई पुलिया पहुंचे। उन्होंने पुलिया का निरीक्षण किया और उसके बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से फोन पर बात कर वस्तुस्थिति से अवगत करवाया। मीडिया से बातचीत में संयम लोढ़ा ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पूर्णतः निकम्मापन है। वर्ष 2024 में जवाई पूल के निर्माण की स्वीकृति हो गई थी, लेकिन डेढ़ साल बीतने के बावजूद आज तक निर्माण कार्य नहीं शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि अब बांध से पानी छोड़ने के कारण पुलिया के अंदर की संरचना पूरी तरह खोखली हो चुकी है। नुकसान का सही आकलन तो पानी के बंद होने के बाद ही संभव होगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने रविवार को दावा किया था कि दो दिन में पुलिया से आवागमन शुरू कर दिया जाएगा, लेकिन पुलिया की वर्तमान स्थिति देखकर ऐसा सम्भव नहीं लगता। जवाई बांध में अभी भी भारी पानी की आवक बनी हुई है, जिससे कई दिनों तक निकासी जारी रहेगी और नदी में पानी का तेज बहाव बना रहेगा। पुलिया डेमेज होने के कारण आम नागरिकों को शिवगंज से सुमेरपुर पहुंचने में आधा घंटा अतिरिक्त समय लग रहा है। पूर्व विधायक लोढ़ा ने पीडब्ल्यूडी विभाग से सर्वोच्च प्राथमिकता पर कार्य शुरू करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पुलिया के खंबे भी टूट चुके हैं, जिसका आकलन कर युद्ध स्तर पर मरम्मत कार्य शुरू किया जाए, ताकि आमजन को इस कठिनाई का सामना लंबे समय तक न करना पड़े। संयम लोढ़ा ने यह भी सुझाव दिया कि पुल के निर्माण को चौड़ा करने का निर्णय लिया गया है, इसलिए रिवर फ्रंट साइड को नुकसान न पहुंचाते हुए रपट वाली साइड में पूल को 4 मीटर तक बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि यह रिवर फ्रंट शिवगंज-सुमेरपुर के लोगों के लिए एक प्रिय जगह बन चुकी है, अतः इसका सौंदर्य एवं उपयोगिता दोनों बरकरार रखी जाए।

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

जवाई पुलिया हुआ खोखला, शिवगंज सुमेरपुर के बीच आवागमन हुआ प्रभावित – पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने शीघ्र मरम्मत की उठाई मांग – लोढ़ा ने कहा,यह सरकार का निकम्मापन की स्वीकृति के डेढ़ साल बाद भी पूल का निर्माण नहीं शिवगंज। जवाई बांध से छोड़े गए प्रचुर मात्रा में पानी के कारण जवाई पुलिया की स्थिति गंभीर हो गई है। इसका अवलोकन करने के लिए सोमवार को पूर्व विधायक संयम लोढ़ा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जवाई पुलिया पहुंचे। उन्होंने पुलिया का निरीक्षण किया और उसके बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से फोन पर बात कर वस्तुस्थिति से अवगत करवाया। मीडिया से बातचीत में संयम लोढ़ा ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पूर्णतः निकम्मापन है। वर्ष 2024 में जवाई पूल के निर्माण की स्वीकृति हो गई थी, लेकिन डेढ़ साल बीतने के बावजूद आज तक निर्माण कार्य नहीं शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि अब बांध से पानी छोड़ने के कारण पुलिया के अंदर की संरचना पूरी तरह खोखली हो चुकी है। नुकसान का सही आकलन तो पानी के बंद होने के बाद ही संभव होगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने रविवार को दावा किया था कि दो दिन में पुलिया से आवागमन शुरू कर दिया जाएगा, लेकिन पुलिया की वर्तमान स्थिति देखकर ऐसा सम्भव नहीं लगता। जवाई बांध में अभी भी भारी पानी की आवक बनी हुई है, जिससे कई दिनों तक निकासी जारी रहेगी और नदी में पानी का तेज बहाव बना रहेगा। पुलिया डेमेज होने के कारण आम नागरिकों को शिवगंज से सुमेरपुर पहुंचने में आधा घंटा अतिरिक्त समय लग रहा है। पूर्व विधायक लोढ़ा ने पीडब्ल्यूडी विभाग से सर्वोच्च प्राथमिकता पर कार्य शुरू करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पुलिया के खंबे भी टूट चुके हैं, जिसका आकलन कर युद्ध स्तर पर मरम्मत कार्य शुरू किया जाए, ताकि आमजन को इस कठिनाई का सामना लंबे समय तक न करना पड़े। संयम लोढ़ा ने यह भी सुझाव दिया कि पुल के निर्माण को चौड़ा करने का निर्णय लिया गया है, इसलिए रिवर फ्रंट साइड को नुकसान न पहुंचाते हुए रपट वाली साइड में पूल को 4 मीटर तक बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि यह रिवर फ्रंट शिवगंज-सुमेरपुर के लोगों के लिए एक प्रिय जगह बन चुकी है, अतः इसका सौंदर्य एवं उपयोगिता दोनों बरकरार रखी जाए।