
शिवगंज । पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शिवगंज के परिसर में यूथ एवं इको क्लब के तहत विद्यार्थियों को वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण एवं यातायात नियमों की जानकारी देने के लिए वार्ता व कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य जब्बर सिंह राव ने मां सरस्वती को माला पहनकर दीप प्रज्वलित कर के कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में मंच का संचालन धनराज वर्मा उप्राचार्य द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में यातायात शाखा शिवगंज से हेड कांस्टेबल सदा राम मीणा व कांस्टेबल सुरेश कुमार तथा पर्यावरण के क्षेत्र से ओम प्रकाश कुमावत को प्रधानाचार्य द्वारा यूथ एवं ईको क्लब के स्मृति चिन्ह मोमेंट देकर स्वागत किया गया। यातायात शाखा शिवगंज से हेड कांस्टेबल सदा राम मीणा, सुरेश कुमार ने विद्यार्थियों को सड़क पर पैदल चलने एवं वाहन चलाने के नियमों की जानकारी दी। पर्यावरण संरक्षण विषय पर ओमप्रकाश कुमावत ने अपने विचार रखें। इस अवसर पर नरेश कुमार चौहान, शक्ति सिंह, रुस्तम अली, किरण पालीवाल,राजकुमारी चौधरी सहित उपस्थित रहे
