
शिवगंज । सनातन धर्म महिला सेवा समिति द्वारा 19 मार्च दिसंबर दोपहर 3:00 बजे गोपाल जी मंदिर में रंग पंचमी के उपलक्ष में शिवगंज की सभी महिलाओं द्वारा खेली गई
ठाकुर जी वह राधा जी के संग फाग उत्सव
सभी महिलाओं ने फूल व गुलाल के साथ धूमधाम के साथ मनाई होली
गायिका हीना शर्मा ने होली के एक से बढ़कर एक होली के भजन गाकर प्रस्तुति दी
भजनों के साथ महिलाओं ने खूब नृत्य किया और होली खेली गई ।
मंदिर की ओर से हिना शर्मा का स्वागत किया गया।
वह बाद में आरती वह प्रसाद वितरण महिला समिति की ओर से किया गया ।
उषा अग्रवाल, हस्तु खंडेलवाल, दमयंती दिवाकर, मंजू रावल,
शशि गुप्ता, सुशीला माली,
उषा माली, दीपिका अग्रवाल, पुष्पा सोनी ,नर्मदा सोनी,
मीना देवी, सुशील सेन,
उर्मिला सोनी, ललिता शर्मा गुड़िया अग्रवाल, कांता अग्रवाल,
चंदा खंडेलवाल, अंजू अग्रवाल, निशि अग्रवाल आदि बहुत सी महिला उपस्थित रही।
