
शिवगंज। पौसालिया के समीपवर्ती अंदोर गांव में अंतरराष्ट्रीय कलाकारों की रंग प्रदर्शनी में हिंज आर्ट्स स्पेस व फार्म स्टुडियो तथा एक व्यक्ति एक पौधा मिशन शिवगज संयुक्त तत्वावधान युज वेस्ट-पर्यावरण बेस्ट कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर अंतरराष्ट्रीय कलाकार वाघाराम चौधरी व अंतरराष्ट्रीय पौधा -रस्म प्रचारक पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत, सुरेश कुमार,व रुद्र राज कुमावत ने हिंज आर्ट्स स्पेस कनाडा की मोनिक रोमिको,अमेरिका टेरेसा लिंड ,आस्ट्रेलिया की पंचाली शेठ,गैल मैकेंजी,मैरी लैप्सली,नीदरलैंड की सारा माइकल,जापान की साचियो कानेको,पौलैंड की अलेक्जेंड्रा डुकाट,जर्मनी की एलिनार युलर
पौधा गिफ्ट कर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया। कलाकार वाघाराम चौधरी ने देश विदेश से पधारे मेहमानों को बताया कि राजस्थान में यूज वेस्ट -पर्यावरण बेस्ट के माध्यम से इन्वायरनमेंट एनेयवेस का कार्य किया जाता है। पिछले 15 वर्षों से पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत एक व्यक्ति एक पौधा मिशन के माध्यम से कोई भी प्रसंग हो या उत्सव पौधा गिफ्ट की परम्परा को बढ़ावा देने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। विदेशी कलाकारों को बताया की जन्मदिन पर पौधा गिफ्ट करना या पौधाछ लगाने को पौधा-रस्म कहते हैं इससे पर्यावरण के प्रति आमजन को पौधा लगाने के लिए प्रेरित करते हैं कनाडा की मोनिक रेमिको ने कहा कि जलवायु परिवर्तन, ग्लोबल वार्मिंग को रोकने के लिए पौधा -रस्म का प्रत्येक व्यक्ति को अपनाया चाहिए,आप एक महान व्यक्तित्व हो, पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत की प्रेरणा से हम भी अपने देश कनाडा बर्थडे पर पौधा -रस्म करने का संकल्प लेते हैं
डाक्टर सुरेश कुमार कहा कि घर की पुरानी वस्तुओं का सदुपयोग कर पर्यावरण का बेस्ट करने के कौशलो से अवगत कराया गया। ग्रामीण आंचल में मिट्टी का मटके को फैंकने की बजाय उसको ऊपर से काट कर उसमें मिट्टी भर कर पौधा लगा सकते हैं।युज वेस्ट-पर्यावरण बेस्ट का उदाहरण प्रस्तुत किया वहीं शिवगंज से लायंस क्लब ने कला प्रदर्शनी को विजिट किया। लायंस क्लब क्षेत्रीयअध्यक्ष पंकज अग्रवाल, लांयस क्लब शिवगंज सुमेरपुर अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, सचिव दीपक बंसल,महावीर इंटरनेशनल से अनिल जैन -संगीता जैन व लायन योगेश पटवा ने कलाकारो की प्रदर्शनी का सराहनीय बताया। पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत ने अन्तर्राष्ट्रीय कलाकारों की रंग प्रदर्शनी में कलाकारों ने राजस्थान के रंगीले जीवन से प्रभावित होकर अपनी विविध माध्यम कलाकारों ने अपने कला का प्रदर्शन किया जो सराहनीय है।भारत व अन्य देशों की संस्कृति समन्वय आवश्यक है। पौधा -रस्म प्रचारक यात्रा में प्रथम चरण में भारत के पड़ोसी देशों पौधा -रस्म का प्रचार करने का संकल्प लें चुके हैं। दुसरे देशों में पौधा -रस्म के बारे में आमजन को प्रेरित करेंगे। इस अवसर लायंन पंकज अग्रवाल,लांयन अशोक अग्रवाल, लांयन दीपक बंसल,लांयन अनिल जैन -संगीता जैन, युवा समाज सेवी योगेश पटवा,ऋचा बसंल रिंकु अग्रवाल,सुरेश कुमार रुद्र राज कुमावत, सहित ग्रामीण उपस्थित रहे
