

पालड़ी एम. । केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री एवं किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष भागीरथ चौधरी के आज एक दिवसीय सिरोही दौरे के दौरान बागसीन टोल पर भारतीय जनता पार्टी पालडी एम मंडल के द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन का कार्यक्रम रखा गया, जिसमें किसान मोर्चा जिला महामंत्री नरपत सिंह राडबर ,मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह रूखाड़ा, छोटे लाल सुथार, महावीर सिंह, गोविंद सुथार, राणा राम देवासी, रतन सिंह, अनुरोध सिंह देवाराम, कुंदन सिंह, रामलाल सुथार, सवाराम प्रजापत,आनंद कुमार ,विक्रम सिंह, विजय सिंह, गुलाब सिंह, थाना राम देवासी, नारायण लाल हीरागर, अंबालाल मेघवाल, शंकर लाल प्रजापत, चेन्नई वाले श्रीपाल सिंह, भरत सिंह, गोविंद सिंह, बहादुर सिंह, प्रताप राम हीरागर, प्रेमाराम प्रजापत सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
