Search
Close this search box.

सिरोही मंडार हाईवे पर टोल टैक्स को आज किया बंद

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सांसद चौधरी के प्रयास ला रहे हैं रंग, सिरोही मंडार हाईवे के टोल टैक्स हुए बंद 

सांसद के प्रयास से आम जन को मिली राहत अब सिरोही मंडार हाईवे पर नहीं लगेगा टोल टैक्स

सिरोही। जालौर सिरोही सांचौर सांसद लुंबाराम चौधरी के अथक प्रयासों से सिरोही मंडार हाईवे पर टोल टैक्स को आज बंद कर दिया गया है। टोल टैक्स बंद होने से आम जन को काफी राहत मिलेगी। ज्ञात रहे कि सांसद लुंबाराम चौधरी पिछले काफी समय से सिरोही मंडार हाईवे पर लगे टोल टैक्स को बंद करने को लेकर मांग करते आ रहे है लेकिन टॉल टैक्स की एजेंसी बार-बार हाई कोर्ट से स्टे लाकर टोल अवधि पूरी होने के बाद भी लम्बे समय से टोल वसूला जा रहा था।इसी को लेकर सांसद चौधरी दिनांक 3.7.2024 को दिल्ली में सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भी मिलकर टोल टैक्स को बंद करने ले मांग रखी गई थी। परिवहन मंत्री द्वारा कारवाई करते हुए वापस दिनाक 5 अगस्त 2024 को अधिकारियों को पत्र लिखकर सांसद चौधरी को जवाब प्रस्तुत किया गया था।

जोधपुर संभाग सह मीडिया प्रभारी चिराग रावल ने बताया कि

 दिनाक 19.7.2022 को इस टोल की अवधि को पूरा होना था लेकिन कोविड के कारण इसकी दिनांक बढ़कर 19. 1 .2023 को टोल बंद करने का राजस्थान सरकार का निर्णय हुआ उसके बावजूद भी टोल वसूली चालू रखी गई थी। तत्कालीन राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं सिरोही प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी को भी कई बार सिरोही मंडार के टोल को बंद करने के लिए ज्ञापन दे चुके थे किंतु सरकार की ओर टोल कर्मियों की मिली भगत के कारण बंद नहीं हुआ था।तत्कालीन राजस्थान सरकार और ठेकेदार की मिली भगत होने से न्यायालय में सही जवाब पेश नहीं किया जा रहा था इस कारण 2 साल में करीब 20 बार कोर्ट का स्टे ला कर बार-बार टोल वसूली की जा रही थी।टोल टैक्स को बंद करवाने के लिए आमजन एवं कार्यकर्ताओं ने सांसद चौधरी का आभार व्यक्त किया।

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool