*हार्दिक आभार*
*वंदे मातरम*
कल 19.9.2024 को शिवगंज नगर मंडल सहित तहसील के 4 मंडलों की बैठक संगठन के जिला प्रभारी श्री मान राजेंद्रकुमार गहलोत, राज्य मंत्री श्री मान ओटाराम जी देवासी , विधानसभा प्रभारी श्रीमान दीपाराम पुरोहित , प्रधान श्रीमती ललिता कुंवर, सहित इन चारो मंडल अध्यक्ष, मंडल के सभी पदाधिकारी मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी पार्षद गण कार्यकर्ता व वरिष्ठ जन कार्यकर्ता उपस्थित रहे ,जिससे कार्यक्रम बड़ा ही शानदार व भव्य रहा जिसके लिए जिले से शिवगंज मंडल को अच्छा कार्यक्रम करने की बधाई दी, इस बधाई में आप सभी मंडल के पदाधिकारी ,कार्यकर्ता, वरिष्ठ जन, पार्षद गण, महिला कार्यकर्ताओं के सहयोग से इस कार्यक्रम में चार चांद लगे इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं का मैं तहे दिल से हार्दिक आभार अभिनंदन करता हूं
*तारा राम कुमावत*
*मंडल अध्यक्ष*
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल शिवगंज
