शिवगंज राजस्थान टीवी 24 चैनल यूट्यूब के कार्यालय का उद्घाटन आज राजस्थान सरकार के राज्य मंत्री ओटाराम देवासी के मुख्य अतिथि व संत शिरोमणि राजू गिरी जी महाराज सानिध्य एवं सांसद लुंबाराम चौधरी,महिला प्रदेश अध्यक्ष रक्षा भंडारी, प्रधान ललित कंवर, भाजपा मंडल अध्यक्ष तारा राम कुमावत के विशिष्ट आतित्य में कार्यालय का उद्घाटन चांदाना रोड तहसील के पास आज सुबह 10 बजे किया जाएगा।


चैनल के प्रधान संपादक खुशाल राठी ने बताया कि हमारा चैनल अंतरराष्ट्रीय ,राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय, जिला व स्थानीय समाचार आम जनता को जानकारी हेतु प्रकाशित किए जाएंगे एवं जनता की मूल भूत समस्याओं को उजागर कर संबंधित अधिकारी व कार्यालय से संपर्क कर निराकरण करवाया जाएगा।
