
शिवगंज । भारतीय जनता पार्टी मगर मंडल शिवगंज द्वारा 13 फरवरी 2025 को राजस्थान सरकार राज्य मंत्री ग्रामीण विकास पंचायत राज आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग राजस्थान सरकार के राज्य मंत्री ओटाराम देवासी का महाकुंभ स्नान कर लौटने पर शिवगंज नगर मंडल द्वारा आमजन से मुलाकात एवं स्वागत समारोह कार्यक्रम रखा गया जिसमें भाजपा जिलाअध्यक्ष सिरोही डॉक्टर श्रीमती रक्षा भंडारी के सानिध्य एवं मंडल अध्यक्ष ताराराम कुमावत के नेतृत्व में स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम रखा गया।


आमजन से मुलाकात एवं स्वागत कार्यक्रम में भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष तारा राम कुमावत, उपाध्यक्ष कुंदनमल राठी, वेनाराम प्रजापत, प्रगाराम चौधरी, हिम्मत राम भाटी, महामंत्री नरेश सिंधी, रूपेश देवासी, मंत्री अर्जुन गहलोत, आनंदीबेन राजपुरोहित, नैनमल जैन, राजेंद्र कुमार पुरोहित, भरत सुथार, भाजपा वरिष्ठ नेता गंगाराम गोयल, झुंझार सिंह, लक्ष्मीनारायण गहलोत, प्रकाश भाटी, नरपत परमार, अजीत सिंह, प्रताप परमार, जितेंद्र कुमावत, सुरेश परिहार, उषा गहलोत, उषा अग्रवाल, उषा सोनी, जयश्री कुमावत, अंजू अग्रवाल, तेज कंवर, जीवी बाई, सहित कई कार्यकर्ता एवं आमजन मौजूद रहकर स्वागत अभिनंदन किया।
