
“डीएलबी”
जयपुर । राजस्थान नगर पालिका सेवा के राजस्थान सरकार द्वारा प.(क)(10)/कार्मिक/आरएमएस/डीएलबी/13726 दिनांक 13.10.24 के द्वारा राजस्थान के नगर पालिका सेवा में कार्यरत अधिशासी अधिकारी ,कर निरीक्षक ,राजस्व निरीक्षक, का तबादला कर विभिन्न नगर पालिका में अधिशासी अधिकारी के पद पर लगाया गया है जिसमें शिवगंज नगर पालिका में सुश्री विनीता को अधिशासी अधिकारी के पद पर गजसिंहपुर नगर पालिका से शिवगंज स्थानांतरण हुआ है ,वहीं सुमेरपुर नगर पालिका में सादड़ी से स्थानांतरण होकर नरपत सिंह राजपुरोहित को अधिशासी अधिकारी के पद पर लगाया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुश्री विनिता अधिशासी अधिकारी नगर पालिका शिवगंज में कल पद ग्रहण कर सकती है।
