सिरोही । जिले में जमकर चल रहा मिलावट का खेल..! सिंथेटिक दूध से तैयार हो रहा मावा , फिर बनती मिठाईयां, आमजन के स्वास्थ्य से हो रहा खिलवाड़, विभागीय जिम्मेदारों द्वारा महज औपचारिक कार्रवाई करके की जाती खानापूर्ति, होली दीपावली के अवसर पर कार्रवाई की होती है सिर्फ खानापूर्ति..! जबकि साल भर चलता है मिलावट का खेल सूत्रों का दावा वेंलागरी बरलूट, जिला मुख्यालय के नगर परिषद के निकट सहित कई गाँवो में चलता है मिलावट का खेल..? कहीं घी, तो कहीं मावा, तो कहीं सिंथेटिक दूध हो रहा तैयार जिम्मेदार सिर्फ कार्रवाई के नाम पर कर रहें खानापूर्ति.? बाहरी शहरों से भी भारी मात्रा में सिरोही जिले के कई शहरों में पहुंच रहा नकली मावा चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खिमसर करेंगे इस पर मंथन.?
भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले मुख्य चिकित्सा अधिकारी वह खाद्य विभाग मात्र सैंपल लेकर औपचारिकता इतिश्री कर देते हैं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिरोही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का स्थानांतरण हो गया था लेकिन राजस्थान हाई कोर्ट से स्टे लाकर पद का दुरुपयोग किया जा रहा है।
