शिवगंज – शहर में सरकार के नियम-कायदों को धता बताते हुए रात्रि आठ बजे बाद भी दुकानें खुली रखकर धड़ल्ले से शराब की बिक्री की जा रही है. इतना ही नहीं, इस दौरान ग्राहकों से ओवररेट भी ली जा रही है लेकिन इसके लिए जिम्मेदार विभागों के अधिकारियों ने आंखे मूंद रखी हैं. इसके कारण शराब विक्रेता बेखौफ होकर निर्धारित समय के बाद भी शराब की बिक्री कर रहे हैं.शिवगंज – उपखंड मुख्यालय पर रात 8 बजे बाद खुलेआम धड़ल्ले से शराब बिक रही है जबकि जिम्मेदार नींद में सो रहे हैं। शराब ठेका संचालक महज औपचारिक तौर पर 8 बजे ठेकों के शटर बंद कर देते हैं, लेकिन शटर के नीचे या ठेके में बने छेद में से, पीछे की दिवार से शराब बेचने का कारोबार क्षेत्र में फल फूल रहा है। पुलिस और आबकारी विभाग दोनों ही अवैध रूप से शराब शराब ठेकों में छेद कर शराब बेचने वालों पर रोक नहीं लगा पा रहे हैं। तों वहीं शहर में संचालित ढाबे एवं होटल पर भी परोसी जा रही शराब, शराब कारोबारी देर रात तक शराब की बिक्री के दौरान ओवररेट तक वसूलते हैं लेकिन आबकारी विभाग के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है, शराब के खरीदारों ने बताया कि बियर देर रात 15% तक मंहगी बिक रही है। हालांकि खाने को तो पुलिस की गाड़ी गश्त करती है लेकिन वह भी महज़ खाना पूर्ति करती ही नजर आती है । शराबियों को शराब के ठेके के अंदर बिठाकर ही शराब परोसने का भी कारोबार चल रहा है लेकिन इस और किसी जिम्मेदार का ध्यान नहीं जाता है ।
