दौसा। 9 अक्टूबर को प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दौसा प्रवास के दौरान आगामी उपचुनाव हेतु भाजपा प्रत्याशी जगमोहन मीणा के समर्थन में आयोजित विशाल रोड़ शो में देवतुल्य जनता का आशीर्वाद प्राप्त करते हुए उनसे हर बूथ पर कमल खिलाने का आह्वान किया।इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ भी साथ उपस्थित रहे।

रोड शो के दौरान उमड़े इस प्रचंड जनसैलाब से दौसा विधानसभा वासियों का भाजपा के प्रति अटूट विश्वास प्रतिबिंबित होता है।

प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने जनता को विश्वास दिलाया की दौसा की जनता निश्चित तौर पर दौसा में इतिहास बनाएगी और हर बूथ पर कमल खिलाएगी।
