Search
Close this search box.

उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक के आबूरोड पहुंचने पर सांसद चौधरी ने की मुलाकात

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मुलाकात के दौरान चौधरी ने सिरोही को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए विस्तृत रूप से की चर्चा

सिरोही,22 अप्रैल।उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ के आबूरोड पहुंचने पर सांसद लुंबाराम चौधरी ने की मुलाकात कर सिरोही जिले की रेलवे में आ रही समस्याओं से अवगत करवाया एवं पत्र सौंपा।
पत्र में सांसद चौधरी ने बताया कि मेरे संसदीय क्षेत्र स्थित सिरोही जिला केन्द्र आजादी के 76 वर्षों के बाद भी रेलवे नेटवर्क से नहीं जुड़ पाया हैं। सिरोहीवासियों को आज तक रेलवे नेटवर्क से जुडने का इंतजार है। सिरोही की जनता को ट्रेन पकडने के लिए 25 कि०मी० दूर पिण्डवाडा रेलवे स्टेशन अथवा राजधानी एक्सप्रेस व अन्य सुपर फास्ट ट्रेन पकडने के रेलवे स्टेशन आबूरोड 75 कि० मी० दूर जाना पडता है। वही दूसरी तरफ बागरा रेलवे स्टेशन की दूरी लगभग 60 कि० मी० है।
सिरोही जिला केन्द्र को मारवाड बागरा और स्वरूपगंज के मार्ग से रेलवे नेटवर्क से जोडा जाए। जिससे इस रेलवे मार्ग से सभी प्रमुख जैन तीर्थ 22 जीनालय, सुधामाता मंदिर, जीरावल, पावापुरी, जसवंतपुरा अभयाराण्य, नैरोगढ आदि जुड़ जायेगा। जालोर सिरोही के प्रमुख रिको औद्योगिक क्षेत्र मंडार रेवदर स्वरूपगंज के साथ साथ सिरोही जिला केन्द्र जहाँ वर्तमान में रेल सम्पर्क नहीं है यह रूट इन प्रमुख क्षेत्रो को कवर करेगा। इससे यहाँ की जनता को काफी सुविधा होगी एवं इससे रेलवे के आय में अत्यधिक वृद्धि होने की सम्भावना हैं। सिरोही में रेलवे स्टेशन होने से जिले में पर्यटन एवं औधोगिकरण के साथ- साथ रोजगार के नये अवसर भी उपलब्ध होंगे ।

चौधरी ने बताया कि आज से लगभग 20 वर्ष पहले अमान परिवर्तन से पूर्व मीटर गेज के समय मेहसाणा/अजमेर/दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन संख्या 19 अप/20 डाउन एक पैसेंजर रेल सेवा का संचालन हुआ करता था। इसका सुबह व शाम का समय इस रेल खंड पर सभी रोड साईड छोटे स्टेशनों के लिए बहुत उपर्युक्त था इस वजह से इस रेल खंड की लाइफ लाइन ट्रेन मानी जाती थी। सिरोही जिला में स्थित पिण्डवाडा तहसील के अधिकतम पंचायत मे 100 प्रतिषत भील, गरासिया और मीना जनजाति निवास करती है यहाँ के जनजाति दुर्गम क्षेत्र में निवासरत होने के कारण शिक्षा यातायात संचार के आधारभूत संरचाओ का अभाव है। पिंडवाडा को TSP क्षेत्र घोषित किया गया है। इस क्षेत्र में मजदूर सिलिकोसिया बीमारी से भी अत्यधिक पीडित है। यहाँ प्रत्येक दिन हजारों की संख्या में मजदूर अपना इलाज कराने पालनपुर निजी गाडियो से जाते हैं। मरीजो के लिए सडक मार्ग बहुत महंगा एवं असुविधाजनक होता है।
चौधरी ने कहा कि सिरोही जिला केन्द्र को रेलवे नेटवर्क से जोडने के लिए (सरूपगंज रेलवे स्टेशन सिरोही- बागरा रेलवे स्टेशन) तक नवीन रेलमार्ग का सर्वे करवाते हुए डी०पी०आर० बनवाने व स्वीकृत करवाया जाए ताकि सिरोही जिले की आमजनता को लाभ मिल सके।
आबूरोड नगर पालिका अध्यक्ष मगदान चारण ने रेलवे स्टेशन के सामने से होते हुए गांधीनगर ओवर ब्रिज तक लगभग 4:30 साल से एलएनटी एवं रेलवे के माध्यम रोड रोड बनाने में देरी को लेकर रेलवे के महाप्रबंधक से मुलाकात कर जल्दी स्वीकृति दिलाने से नगर पालिका के माध्यम से जल्दी रोड बनाने की स्वीकृति दिलाने का भरोसा दिलाया एवं चारण ने सांसद चौधरी का आभार व्यक्त किया।

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai