
लाडनूँ ।: स्थानीय जी.एम. मेमोरियल स्कूल, लाडनूं में पृथ्वी दिवस के अवसर पर “जेम्स सेवा आर्मी” का उत्साहपूर्ण शुभारंभ हुआ। इस विशेष अवसर पर विद्यार्थियों में सामाजिक जिम्मेदारी, पर्यावरणीय जागरूकता और सेवा भावना को जागृत करने के उद्देश्य से यह सेना गठित की गई।
शुभारंभ समारोह के दौरान विद्यार्थियों के बीच ‘सेव नेचर’ विषय पर एक पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें छात्रों ने रचनात्मकता और जागरूकता के अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किए। साथ ही, जेम्स सेवा आर्मी के सदस्यों को विशेष ‘बैज’ पहनाकर विधिवत सदस्य बनाया गया और उन्हें समाज के प्रति अपने कर्तव्यों के लिए प्रेरित किया गया।
जेम्स सेवा आर्मी के सदस्यों ने आगामी दिनों में 100 परिण्डे (पक्षियों के लिए पानी के पात्र) लगाने का संकल्प लिया, जिससे जीवों के प्रति संवेदनशीलता और दया का भाव विकसित हो सके। इस अवसर पर विद्यालय परिसर के समीप पौधरोपण कर अभियान की शुरुआत की गई और सभी उपस्थितों ने पर्यावरण बचाने की शपथ भी ली।

इस मौके पर विद्यालय के शिक्षकगण श्री इमरान मुगल, भूपेंद्र चौधरी, गजानन्द गुर्जर, प्रेम कुमार, नदीम बल्खी, समीर सैयद तथा शिक्षिकाएं तनु सिलावट और फरहाना उपस्थित रहीं और उन्होंने बच्चों को सेवा और पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रेरणादायक विचार प्रदान किए।
संस्था संचालक सैयद आसिफ ने अपने विचार साझा करते हुए कहा:
“जेम्स सेवा आर्मी विद्यार्थियों की ऊर्जा को समाज सेवा की दिशा में लगाने का अभिनव प्रयास है। शिक्षा का उद्देश्य सिर्फ पुस्तकीय ज्ञान नहीं बल्कि बच्चों में संवेदनशीलता, सेवा और समाज के प्रति उत्तरदायित्व की भावना विकसित करना भी है।”
वहीं संस्था प्रधान सैयद इरफान अली ने जेम्स सेवा आर्मी की अवधारणा और उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए बताया:
“हमारा लक्ष्य है कि यह विद्यार्थी सेना पर्यावरण, स्वच्छता, और सामाजिक सरोकारों जैसे अभियानों में सक्रिय भूमिका निभाए। ‘छोटे हाथ, बड़ा असर’ यही जेम्स सेवा आर्मी की मूल भावना है।”
जी.एम. मेमोरियल स्कूल द्वारा किया गया यह प्रयास न सिर्फ विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में सहायक सिद्ध होगा, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में भी एक मजबूत कदम है।
