Search
Close this search box.

केंदीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय- भारत सरकार, सिरोही

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

उड़ में पोषण, जल संरक्षण व बाल विवाह के दुष्परिणाम पर विचार गोष्ठी आयोजित

सिरोही 15 अप्रैल 2025। केंद्रीय संचार ब्यूरो, सिरोही द्वारा उड़ ग्राम में पोषण पखवाड़ा, जल संरक्षण, बाल विवाह के दुष्परिणाम और हमारा संविधान – हमारा स्वाभिमान विषय पर जागरूकता कार्यक्रम विचार गोष्ठी, प्रदर्शनी व प्रतियोगिता के माध्यम से आयोजित किया गया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता भीकसिंह भाटी ने कहा कि स्वस्थ जीवन जीने के लिए सही पोषण, उचित दिनचर्या व व्यायाम आवश्यक है। भाटी ने बताया कि देशभर में पोषण पखवाड़े का 7 वा संस्करण 8 अप्रैल से 22 अप्रैल तक आयोजित किया जा रहा है।

पोषण अभियान का मकसद बच्चों और महिलाओं के बीच स्वस्थ और पौष्टिक आहार को बढ़ाना बढ़ावा देना है। उन्होंने बाल–विवाह जैसी बुराई के दुष्परिणाम व सजा के प्रावधान के बारे में जानकारी प्रदान की। ब्यूरो के प्रभारी अधिकारी फूलचंद गहलोत ने बताया कि केंद्र सरकार ने 8 मार्च 2018 को पोषण अभियान की शुरुआत करके महिलाओं और बच्चों के स्वस्थ रहने के लिए सही पोषण के प्रति जागरूक करने की पहल की गई।

पोषण पखवाड़े का उद्देश्य बच्चों और महिलाओं को बेहतर पोषण देना व उनके कुपोषण को दूर करके स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देना है। गहलोत ने कहा कि जल का कुशलतापूर्वक उपयोग करके जल संरक्षण के लिए सहयोग प्रदान किया जा सकता है। जल संरक्षण इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि स्वच्छ जल का सीमित संसाधन है। उन्होंने संविधान के 75 वर्ष के तहत हमारा संविधान – हमारा स्वाभिमान, प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, सुकन्या समृद्धि योजना व लू–तापघात से बचाव हेतु जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम के दौरान प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया व विजेताओं को ब्यूरो की ओर से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Comment

और पढ़ें