Search
Close this search box.

आगामी उपचुनाव को लेकर सलूंबर का दौरा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सलूंबर 10अक्टू.। आगामी उपचुनाव को लेकर राजस्थान सरकार के पंचायत राज एवं आपदा राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने सघन दौरा कर गांव-गांव, ढाणी – ढाणी  जाकर सभाऐं की व आम सभाओं को संबोधित करते हुए कहा की राजस्थान में सुशासन है कानून व्यवस्था बनी हुई है एवं भजनलाल सरकार ने गरीबों में बेरोजगारों के लिए कई योजनाएं चालू की है इसलिए आप अपना मत भारतीय जनता पार्टी को विजय बनाने के लिए कमल के फूल के निशान पर बटन दबाए और भाजपा के हाथ मजबूत करें ।

सलूम्बर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम डगार ढाणी (नीलखंड महादेव), सीपुर ढाणी, केजर, डीगरी, कराकली ढाणी और पटेलों की भागल में भाजपा प्रत्याशी श्रीमती शांता अमृतलाल मीणा के समर्थन में आयोजित सभाओ को संबोधित किया एवं सभी से भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने का आग्रह किया।

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai