Search
Close this search box.

सेवा परमो धर्म द्वारा निशुल्क आंखों के जांच शिविर में 415 लोगों की जांच व 48 मरीजों के ऑपरेशन के लिए भेजा उदयपुर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शिवगंज 17अक्टू.। सेवा परमो धर्म के सभी सदस्यो के अथक प्रयास और प्रभु श्रीराम की कृपा से आज आँखों की निःशुल्क चिकित्सा शिविर का सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ । 415 लोगों की आँखो की जाँच हुई जिन्है दवाई चश्मा आदि जरूरत के अनुसार निःशुल्क दिये गये । 48 मरीजों की आँखों का ऑपरेशन करने के लिये तारा संस्थान उदयपुर भेजा गया ।

जहाँ उनके जाने आने रहने खाने की सारी व्यवस्था निःशुल्क की गई । सभी सदस्यों ने इस विशाल कार्य को अपनी लगन और मेहनत से बड़ी आसानी से सफल बनाया ।

सेवा परमो धर्म के सदस्य दुदाराम ने कहा कि सभी निस्वार्थ सेवाभावी सदस्यों को बहुत बहुत धन्यवाद व आभार जताया और आशा करते हुए आगे भी इससे विशाल कार्यक्रमों को इसी तरह सफल बनायेंगे । सभी के लिये मंगल कामनायें व आभार जताया।

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai