
शिवगंज 17अक्टू.। सेवा परमो धर्म के सभी सदस्यो के अथक प्रयास और प्रभु श्रीराम की कृपा से आज आँखों की निःशुल्क चिकित्सा शिविर का सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ । 415 लोगों की आँखो की जाँच हुई जिन्है दवाई चश्मा आदि जरूरत के अनुसार निःशुल्क दिये गये । 48 मरीजों की आँखों का ऑपरेशन करने के लिये तारा संस्थान उदयपुर भेजा गया ।


जहाँ उनके जाने आने रहने खाने की सारी व्यवस्था निःशुल्क की गई । सभी सदस्यों ने इस विशाल कार्य को अपनी लगन और मेहनत से बड़ी आसानी से सफल बनाया ।


सेवा परमो धर्म के सदस्य दुदाराम ने कहा कि सभी निस्वार्थ सेवाभावी सदस्यों को बहुत बहुत धन्यवाद व आभार जताया और आशा करते हुए आगे भी इससे विशाल कार्यक्रमों को इसी तरह सफल बनायेंगे । सभी के लिये मंगल कामनायें व आभार जताया।
