शिवगंज- स्थानीय विद्यालय पीएमश्री राउमावि शिवगंज में व्यावसायिक शिक्षा के अन्तर्गत ट्रेड रिटेल एवं आई टी के छात्रों का दस दिवसीय ओन जॉब ट्रेनिंग का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे विधार्थियों को अलग अलग कोशल के बारे में बताया जाता है।
रिटेल के विधार्थियों की ट्रेनिंग मा कृपा सुपर मार्केट तथा आई टी की कनक डिज़ाइनिग लैब में किया जा रहा है।
प्रधानाचार्य जब्बर सिंह राव ने छात्र- छात्राओ के को ओन जॉब ट्रेनिंग को गंभीरता से लेने का कहा।
ट्रेनिग के दौरान कोशल मित्र दिनेश परमार, रिटेल प्रशिक्षक सुनील जोशी तथा आईटी प्रशिक्षक नितिन कोशिक साथ रहेंगे।
ट्रेनिंग के दोरान रिटेल के विधार्थियों को को मार्केटिंग के बारे में 10 दिन तक मौखिक एवं प्रायोगिक जानकारी दी जायेगी तथा जॉब पाने के अवसर भी दिए जायेंगे, तथा आई टी के छात्रों को कंप्यूटर के फोटो डिज़ाइन्, एल्बम मेकिंग तथा । तकनीक की जानकारी दी जायेगी,
उक्त कार्यों से विधार्थियों के कोशत का विकास होगा और भविष्य में जॉब पाने तथा सेल्फ कार्य करने में सहयोग होगा।
