Search
Close this search box.

उपखंड अधिकारी ने किया रैन बसेरे का निरीक्षण, व्यवस्थाओं पर संतोष जताय- मिश्र

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रैन बसेरे के समीप शराब की दुकानों के बाहर बैठकर शराब पी रहे लोगों को देख भडके एसडीएम-

उपखंड अधिकारी की गाडी देख रफुचक्कर हुए शराबी, पुलिस बुला शराब ठेका संचालक के खिलाफ करवाई कार्रवाई

शिवगंज। उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र ने मंगलवार को नगर पालिका की ओर से संचालित रैन बसेरे का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी ने रैन बसेरे की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। इस दौरान रैन बसेरे के समीप ही संचालित शराब की दुकानों के बाहर व आसपास बैठकर शराब पी रहे शराबियों को देख उपखंड अधिकारी भडक गए। उन्होंने तत्काल ही पुलिस को मौके पर बुलाया। इस दौरान शराबी तो वहां से रफुचक्कर हो गए। लेकिन शराब ठेका संचालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

जानकारी के अनुसार उपखंड अधिकारी मंगलवार को बस स्टेंड के पीछे नगर पालिका की ओर से संचालित किए जा रहे स्थाई रैन बसेरे का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। उन्होंने मौके पर मौजूद कार्मिक से रैन बसेरे की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। साथ ही वहां ठहरने वाले लोगों की संख्या, ठंड से बचाव के लिए उपलब्ध करवाए जाने वाले कंबल, बिस्तर आदि के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने रैन बसेरे में उपलब्ध व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए कार्मिकों को इसके बेहतर संचालन के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए।
शराबियों को देख भडके उपख्ंड अधिकारी

उपखंड अधिकारी जब रैन बसेरे का निरीक्षण करने पहुंचे तो रैन बसेरा मार्ग पर ही संचालित शराब की दुकान के बाहर शराबी प्रवृति के लोगों को वहीं बैठकर शराब पीते देख उपखंड अधिकारी भडक गए। उन्होंने अपना वाहन वहीं खडा रखवा पुलिस को सूचित किया। इस दौरान शराबी वहां से रफुचक्कर हो गए। उपखंड अधिकारी के बुलाने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शराब ठेका संचालक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सेल्स मेन को शराबियों को वहीं बैठा शराब पिलाने के आरोप में हिरासत में ले लिया। इस दौरान उपखंड अधिकारी ने पुलिस प्रशासन को किसी भी शराब की दुकान के आसपास बैठकर शराब नहीं पीए इसके लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Comment

और पढ़ें