
सिरोही । संसदीय क्षेत्र जालौर सिरोही में मोबाइल नेटवर्किंग की सुविधा को सुगम बनाकर संसदीय क्षेत्र के हर एक कोने में मोबाईल की कनेक्टिविटी उपलब्ध करवाकर क्षेत्र की जनता को जल्द से जल्द फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से आज सांसद जन सुविधा केन्द्र सिरोही में भारत दूर संचार सेवा एवं डिपार्टमेंट ऑफ़ इनफ़ॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ऐंड कम्युनिकेशन जयपुर के अधिकारीयों के साथ बैठक की गी। बैठक मे संसदीय क्षेत्र मे वर्तमान मे बंद पङे मोबाईल टांवर को जल्द चालु करने, नवनिर्मित टांवरों पर अविलम्ब कनेक्टिविटी सुचारू करने एवं संसदीय क्षेत्र मे जहां- जहां मोबाईल नेटवर्क की कनेक्टिविटी उपलब्ध नहीं है, उन सभी स्थानों को चयनित कर तुरन्त सर्वे रिपोर्ट तैयार कर सांसद कार्यालय मे प्रस्तुत करने एवं उच्चाधिकारीयों को भिजवाने के दिशा निर्देश दिए गये। बैठक में डिपार्टमेंट ऑफ़ इनफ़ॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ऐंड कम्युनिकेशन जयपुर के डायरेक्टर आरके मीणा जी, भारत दूर संचार केन्द्र सिरोही के प्रबंधक श्री संजय शाह जी, एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
