में प्रवासी व्यापारी भाइयों की तकलीफ में सदा साथ हूँ-चौधरी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शिव शक्ति टेक्सटाइल मार्केट में आग,सांसद पहुंचे सूरत,दिलाया भरोसा

सूरत/सिरोही,1 मार्च।सिरोही जालोर सांसद लुम्बाराम चौधरी जहां जिले के विकास को लेकर हर सम्भव प्रयास करते नजर आ रहे है वही जिले से दूर बैठे प्रवासी भाइयों को आ रही समस्याओं को लेकर भी पूरी तरह से ततपरता से कार्य करते नजर आ रहे है जिसका जीता जागता उदाहरण है सूरत शहर के शिवशक्ति टेक्सटाइल मार्केट में लगी आग के दौरान उनकी रात को 11 बजे उपस्थिति दर्ज करवाकर व्यापारियों को हर सम्भव समाधान का भरोसा दिलाना ।

गुजरात के सूरत मे शिव शक्ति टेक्सटाइल मार्केट में लगी आग के दौरान प्रवासी भाइयों को जमकर नुकसान हुआ । आगजनी की खबर सुनते ही सांसद चौधरी कल रात्रि सूरत मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया । 26 फरवरी को सूरत स्थित शिवशक्ति टैक्सटाइल मार्केट में आग लगने से वहां व्यापार करने वाले राजस्थान के तमाम व्यापारियों का बड़ा नुकसान हुआ है। यह आग इतनी भयानक थी कि इसे काबू करने में दो दिन गए और सैकड़ों व्यापारी भाइयों की आजीविका पर इसने मिल कर संकट पैदा कर दिया शिव शक्ति टेक्सटाइल मार्केट में लगी भयंकर आग से व्यापारियों का सर्वस्व नुकसान हो गया है।आमजन की सहानुभूति व्यापारियों के साथ है, सभी इस प्रयास में हैं कि किस प्रकार से हमारे भाइयों को सहायता पहुंचाई जाए. ।जायजा लेने के बाद सांसद चौधरी ने समस्त व्यापरियो से मिल उनको सांत्वना दिलाते हुए सरकार से हर प्रकार सहयोग करने का भरोसा दिलाया । इस भरोसे के बाद व्यापारियों का मन शांत हुआ और सांसद की तारीफ कर प्रवासी भाइयों की चिंता करने वाले पहले सांसद बताया।

सांसद लुंबाराम चौधरी ने गुजरात के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा
लुंबाराम चौधरी ने गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र जी पटेल को पत्र लिखकर निवेदन किया है कि इन व्यापारियों की समुचित मदद की जाए जिससे इनकी आजीविका एवं व्यापार पर आए संकट को दूर किया जा सके।

सांसद चौधरी ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी आर पाटील को मिले दिल्ली में सहायता करने की की मांग

शुक्रवार को सांसद चौधरी ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री एवं सूरत नवसारी सांसद सीआर पाटील को दिल्ली में उनके निवास स्थान पर मुलाकात कर सूरत के शिव शक्ति टेक्सटाइल मार्केट में हुई घटना को लेकर नियमानुसार सहायता दिलवाने का आग्रह किया।

राजस्थान युवा संघ के पदाधिकारीओ ने सूरत में हुई इस घटना को लेकर व्यापारियों को हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया इस अवसर पर निर्मल जैन ने 1000 दुकान 1 साल के लिए फ्री में देने के लिए कहा।
इस अवसर पर सासंद चौधरी ने अन्य भामाशाह से मदद मांगकर व्यापारियों को सहायता प्रदान करने हेतु भी आग्रह किया।
इस अवसर पर मदन चौधरी, राजस्थान युवा संघ के अध्यक्ष विक्रम सिंह शेखावत, शिव शक्ति टैक्सटाइल मार्केट के अध्यक्ष सुनील कोठारी, रोहित चौधरी, महेन्द्र पटेल, दिनेश घांची, दिशांक पुनमिया, हरीश माली, दिनेश पटेल सहित सैकड़ों की संख्या में व्यापारी उपस्थित थे।

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

जवाई पुलिया हुआ खोखला, शिवगंज सुमेरपुर के बीच आवागमन हुआ प्रभावित – पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने शीघ्र मरम्मत की उठाई मांग – लोढ़ा ने कहा,यह सरकार का निकम्मापन की स्वीकृति के डेढ़ साल बाद भी पूल का निर्माण नहीं शिवगंज। जवाई बांध से छोड़े गए प्रचुर मात्रा में पानी के कारण जवाई पुलिया की स्थिति गंभीर हो गई है। इसका अवलोकन करने के लिए सोमवार को पूर्व विधायक संयम लोढ़ा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जवाई पुलिया पहुंचे। उन्होंने पुलिया का निरीक्षण किया और उसके बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से फोन पर बात कर वस्तुस्थिति से अवगत करवाया। मीडिया से बातचीत में संयम लोढ़ा ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पूर्णतः निकम्मापन है। वर्ष 2024 में जवाई पूल के निर्माण की स्वीकृति हो गई थी, लेकिन डेढ़ साल बीतने के बावजूद आज तक निर्माण कार्य नहीं शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि अब बांध से पानी छोड़ने के कारण पुलिया के अंदर की संरचना पूरी तरह खोखली हो चुकी है। नुकसान का सही आकलन तो पानी के बंद होने के बाद ही संभव होगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने रविवार को दावा किया था कि दो दिन में पुलिया से आवागमन शुरू कर दिया जाएगा, लेकिन पुलिया की वर्तमान स्थिति देखकर ऐसा सम्भव नहीं लगता। जवाई बांध में अभी भी भारी पानी की आवक बनी हुई है, जिससे कई दिनों तक निकासी जारी रहेगी और नदी में पानी का तेज बहाव बना रहेगा। पुलिया डेमेज होने के कारण आम नागरिकों को शिवगंज से सुमेरपुर पहुंचने में आधा घंटा अतिरिक्त समय लग रहा है। पूर्व विधायक लोढ़ा ने पीडब्ल्यूडी विभाग से सर्वोच्च प्राथमिकता पर कार्य शुरू करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पुलिया के खंबे भी टूट चुके हैं, जिसका आकलन कर युद्ध स्तर पर मरम्मत कार्य शुरू किया जाए, ताकि आमजन को इस कठिनाई का सामना लंबे समय तक न करना पड़े। संयम लोढ़ा ने यह भी सुझाव दिया कि पुल के निर्माण को चौड़ा करने का निर्णय लिया गया है, इसलिए रिवर फ्रंट साइड को नुकसान न पहुंचाते हुए रपट वाली साइड में पूल को 4 मीटर तक बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि यह रिवर फ्रंट शिवगंज-सुमेरपुर के लोगों के लिए एक प्रिय जगह बन चुकी है, अतः इसका सौंदर्य एवं उपयोगिता दोनों बरकरार रखी जाए।

जवाई पुलिया हुआ खोखला, शिवगंज सुमेरपुर के बीच आवागमन हुआ प्रभावित – पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने शीघ्र मरम्मत की उठाई मांग – लोढ़ा ने कहा,यह सरकार का निकम्मापन की स्वीकृति के डेढ़ साल बाद भी पूल का निर्माण नहीं शिवगंज। जवाई बांध से छोड़े गए प्रचुर मात्रा में पानी के कारण जवाई पुलिया की स्थिति गंभीर हो गई है। इसका अवलोकन करने के लिए सोमवार को पूर्व विधायक संयम लोढ़ा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जवाई पुलिया पहुंचे। उन्होंने पुलिया का निरीक्षण किया और उसके बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से फोन पर बात कर वस्तुस्थिति से अवगत करवाया। मीडिया से बातचीत में संयम लोढ़ा ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पूर्णतः निकम्मापन है। वर्ष 2024 में जवाई पूल के निर्माण की स्वीकृति हो गई थी, लेकिन डेढ़ साल बीतने के बावजूद आज तक निर्माण कार्य नहीं शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि अब बांध से पानी छोड़ने के कारण पुलिया के अंदर की संरचना पूरी तरह खोखली हो चुकी है। नुकसान का सही आकलन तो पानी के बंद होने के बाद ही संभव होगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने रविवार को दावा किया था कि दो दिन में पुलिया से आवागमन शुरू कर दिया जाएगा, लेकिन पुलिया की वर्तमान स्थिति देखकर ऐसा सम्भव नहीं लगता। जवाई बांध में अभी भी भारी पानी की आवक बनी हुई है, जिससे कई दिनों तक निकासी जारी रहेगी और नदी में पानी का तेज बहाव बना रहेगा। पुलिया डेमेज होने के कारण आम नागरिकों को शिवगंज से सुमेरपुर पहुंचने में आधा घंटा अतिरिक्त समय लग रहा है। पूर्व विधायक लोढ़ा ने पीडब्ल्यूडी विभाग से सर्वोच्च प्राथमिकता पर कार्य शुरू करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पुलिया के खंबे भी टूट चुके हैं, जिसका आकलन कर युद्ध स्तर पर मरम्मत कार्य शुरू किया जाए, ताकि आमजन को इस कठिनाई का सामना लंबे समय तक न करना पड़े। संयम लोढ़ा ने यह भी सुझाव दिया कि पुल के निर्माण को चौड़ा करने का निर्णय लिया गया है, इसलिए रिवर फ्रंट साइड को नुकसान न पहुंचाते हुए रपट वाली साइड में पूल को 4 मीटर तक बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि यह रिवर फ्रंट शिवगंज-सुमेरपुर के लोगों के लिए एक प्रिय जगह बन चुकी है, अतः इसका सौंदर्य एवं उपयोगिता दोनों बरकरार रखी जाए।