शिवगंज। ग्राम पंचायत केसरपुर के राजस्व गांव चांदाणा इन्दिरा कालोनी शिवगंज जो मेंन रोड से गांव से होते हुए फोर लाइन पर मिलान होता है वह संपर्क सीसी रोड बना हुआ था वो पूरी तरह से टूट कर जर्जर हालत में गया है ।
गांव के ही मंछाराम माली भाजपा कार्यकर्ता ने बताया कि इस रोड पर बड़े-बड़े खड़े गिर गए हे और इस रोड पर सारे दिन फोनलाइन से शिवगंज आने – जाने वाली गाड़ियां दिन भर आती जाती रहती है इस रोड को बने वर्षों बीत गए जिसके कारण क्रोध पूर्वी तरह से टूट गई है इसकी मरम्मत के लिए मिट्टी या घावाड़ा डालने के लिए पंचायत में कई बार एप्लीकेशन देकर पंचायत समिति में आवेदन किया लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई पंचायत वाले चार महीने से बोल रहे हैं कि 2 दिन में घावाड़ा डालते 2 दिन में घावाड़ा डालते हैं कभी बोलते हैं, वार्ड पंच को बजट दे दिया है वार्डपंच डलवा देगा लेकिन वार्ड पंच रोज गांव वालों को बोलता है बस कल डलवाते हे – कल डलवाते हें लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो रही हैं।आने-जाने में बहुत परेशानी हो रही है अगर सीसी रोड नहीं बनता तो एक बार घावडा या मिटटी डलवा कर रोड़ को सही कराने कि मांग की ।
