
शिवगंज । भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल शिवगंज के अध्यक्ष पद की घोषणा शीघ्र होने की संभावना है जानकार सूत्रों के अनुसार सन 2019 के नगर पालिका चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार जीतकर आए भरत परिहार भाजपा के साथ 5 साल तक समर्थित पार्षद रहे एवं पार्टी ने इन्हें प्रतिपक्ष नेता भी बनाया ।
भरत परिहार युवा व सक्रिय कार्यकर्ता होने के कारण इन्हें भारतीय जनता पार्टी का मंडल अध्यक्ष बनाया जा सकता है पार्टी कार्यकर्ताओं से हमारे संवाददाता ने पूछा गया तो इस्माइल खान हिम्मतराम भाटी ने उनकी सराहना करते हुए बताया कि यदि यह युवा नेता शिवगंज की बागडोर संभालते हैं तो पार्टी मजबूत होगी । सूत्रों का यह भी कहना है की माली समाज से पोसालिया के मंडल अध्यक्ष प्रतापराम माली की घोषणा रद्द कर दी गई जिसके कारण शिवगंज मंडल अध्यक्ष माली समाज से परिहार मंडल अध्यक्ष बन सकते हैं
