
सुमेरपुर /3 फरवरी । सुमेरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत कोलीवाडा के राजकीय पशु चिकित्सालय परिसर में पक्षियों के दाना पानी के लिए आयुष नर्सेज महासंघ के सहयोग से 21परिंडे लगाए ,स्थानीय पशु चिकित्सा प्रभारी / अधिकारी डाक्टर ललित कुमार ने बताया कि आज पशुपालन विभाग द्वारा समस्त चिकित्सालय में विश्व वन्यजीव दिवस मनाया जा रहा है आज स्थानीय पशु चिकित्सालय में भी विश्व वन्य जीव दिवस मनाया गया जिसमें योग शिक्षक /आयुष नर्सेज ललित मेघवाल के सहयोग से परिसर में 11 परिंदे लगाए एव गाव मे अन्य जगह 10 परिंदे,मंदिर व ग्राम पंचायत परिसर मे परिंडे लगाए,चिकित्सालय के राजस्थान.पशु .चि.कर्मचारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष /पशुधन निरीक्षक प्रकाश मेघवाल ने बताया कि आज विश्व वन्यजीव दिवस पर मानव और प्रकृति के कल्याण के लिए हम सब मिलकर वन्य जीवों के संरक्षण का संकल्प ले, मुख बधीर पशु पक्षियों की सेवा करें, पशु पक्षियों के इन परिंदों में दाना पानी डालने का संकल्प स्थानीय चिकित्सालय सिकित्सा प्रभारी डॉ ललित कुमार व पशुधन निरीक्षक प्रकाश कुमार ने लिया,आज के कार्यक्रम में ग्राम पंचायत कोलीवाडा के कनिष्ठ सहायक नरेन्द्र कुमार, हर्ष वर्धन सिंह राठौड़, मोडाराम ,शिवराज सिंह ,गणपतसिंह ,रामलाल मेघवाल लीला देवी का सहयोग रहा।
