शिवगंज 3 मार्च । जैसलमेर जिले में स्थापित सोलर प्लांट में उत्पादित बिजली को कथित रूप से गुजरात भेजने के लिए राज्य सरकार की ओर से शिवगंज तहसील के कैलाशनगर में जीएसएस निर्माण के लिए आवंटित की गई भूमि को लेकर ग्रामीणों का विरोध सामने आ रहा है। मामले को लेकर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को ज्ञापन भेज कर सात दिन में भूमि का आवंटन निरस्त नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व विधायक संयम लोढा से भी उनके आवास पर मुलाकात कर ग्रामीणों की इस जायज मांग में सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया है।

मुख्यमंत्री को भेजे हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया है कि ग्राम पंचायत कैलाशनगर चक प्रथम में खसरा संख्या 522 व पास ही राजस्व ग्राम भागली खेडा के खसरा नंबर 555 में करीब 9्00 बीघा बंजर भूमि आई हुई है। जहां पर सोलर जीएसएस को बनवाने के लिए जमीन को छोड कर पंचायत की बिना अनुमति के स्थानांतरित किया गया है। जिसका ग्रामीण विरोध करते है।
ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि भागलीखेडा में व पास वाली भूमि पूरे गांव के गोवंश के लिए विचरण एवं चारागाह के उपयोग में आती है। अगर वहां सोलार जीएसएस बनता है तो गांव के मवेशियों के चरने व विचरण करने के लिए भारी समस्या उत्पन हो जाएगी।

आवंटन निरस्त नहीं हुआ तो आंदोलन
ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि भागलीखेडा में पंचायत की बिना अनुमति के आवंटन को सात दिन में निरस्त नहीं किया जाता है तो मजबूरन ग्रामीण भूख हडताल करने के लिए मजबूर होंगे, जिसकी तमाम जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की होगी।
पूर्व विधायक से मिले ग्रामीण
इस मामले को लेकर मंगलवार को कैलाशनगर के ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व मुख्यमंत्री सलाहकार एवं पूर्व विधायक संयम लोढा से मुलाकात कर मामले से अवगत करवा ग्रामीणों की जायज मांग पर सहयोग करने का आग्रह किया। पूर्व विधायक ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि इस संदर्भ में शीघ्र ही उचित मंच पर कार्रवाई की जाएगी।
