आम जन के लिए आवश्यक सूचना

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ब्लैक आउट के संबंध में आवश्यक सूचना

शिवगंज । भारत सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से हवाई हमले से बचने के लिए 7 मई को हवाई हमले से बचने की मॉक ड्रिल करवाई जा रही है। इसके लिए हमें मानसिक रूप से तैयार रहना है। इसके लिए प्रशासन की ओर से आवश्यक हिदायत दी जाती हैं कि आज रात्रि में निर्धारित समय सायरन बजेंगे। उस समय हमें ब्लैक आउट को लेकर की जा रही मॉक ड्रिल का समर्थन करते हुए लाइट जाते ही जिनके घर में इनवर्टर अथवा सोलर लगे हुए हैं उन्हें भी तत्काल बंद कर पूरी तरह से अंधेरा करना है। इतना ही सड़कों पर जो वाहन चल रहे हैं वे अपने वाहन सड़क किनारे खड़े रखकर बंद कर दे। यह मॉक ड्रिल हालांकि कुछ देर की होगी मगर पालना सभी को कर देश हित में अपना सहयोग प्रदान करना है।
आवश्यक

पहला सायरन बजते ही ब्लैक आउट हो जाएगा। उसके बाद जब तक दूसरा सायरन नहीं बजे तब तक हमें किसी प्रकार से लाइट नहीं लगानी है।

घबराएं नहीं। बच्चों को अवश्य जागरूक करें।

हवाई हमले से बचाव की चेकलिस्ट मोबाइल में सेव करके रखें।

  1. अलर्ट और सतर्कता
  • एयर रैड सायरन की आवाज़ पहचानें
  • मोबाइल या रेडियो पर सरकारी अलर्ट सुनें
  • अफवाहों पर विश्वास न करें, केवल आधिकारिक सूचना पर ध्यान दें।
  1. सुरक्षित स्थान (शरणस्थल)
  • निकटतम बंकर या शरणस्थल की जानकारी रखें
  • अपने घर में मजबूत, बिना खिड़की वाला कमरा तैयार रखें
  • शरणस्थल तक जल्दी पहुँचने का रास्ता पहले से तय करें
  1. जरूरी वस्तुएँ तैयार रखें
  • पीने का पानी (कम से कम 3 दिन का)
  • सूखा भोजन (बिस्किट, ड्राई फ्रूट्स आदि)
  • प्राथमिक चिकित्सा किट
  • टॉर्च और एक्स्ट्रा सेल
  • पोर्टेबल रेडियो
  • जरूरी दस्तावेज़ (ID, मेडिकल रिपोर्ट, बैंक डिटेल्स)
  • मोबाइल चार्जर / पावर बैंक
  1. अंधेरा और सुरक्षा
  • रात में सभी लाइटें बंद रखें (ब्लैकआउट)
  • खिड़कियों पर मोटे पर्दे, काले कागज़ या ब्लाइंड लगाएँ
  • शीशे से दूर रहें, ज़मीन पर लेट जाएँ
  1. अभ्यास और तैयारी
  • परिवार के साथ हवाई हमले की ड्रिल करें
  • बच्चों को सुरक्षित स्थान और प्रक्रिया सिखाएँ
  • पड़ोसियों के साथ आपसी सहयोग सुनिश्चित करें
  1. हमले के बाद क्या करें
  • बाहर तभी निकलें जब सरकारी निर्देश मिले
  • घायल हों तो प्राथमिक उपचार करें
  • संदिग्ध वस्तु या बम दिखे तो छुए नहीं — पुलिस को सूचित करें। धन्यवाद।
    नीरज मिश्र
    उपखंड अधिकारी
    शिवगंज
Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

जवाई पुलिया हुआ खोखला, शिवगंज सुमेरपुर के बीच आवागमन हुआ प्रभावित – पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने शीघ्र मरम्मत की उठाई मांग – लोढ़ा ने कहा,यह सरकार का निकम्मापन की स्वीकृति के डेढ़ साल बाद भी पूल का निर्माण नहीं शिवगंज। जवाई बांध से छोड़े गए प्रचुर मात्रा में पानी के कारण जवाई पुलिया की स्थिति गंभीर हो गई है। इसका अवलोकन करने के लिए सोमवार को पूर्व विधायक संयम लोढ़ा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जवाई पुलिया पहुंचे। उन्होंने पुलिया का निरीक्षण किया और उसके बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से फोन पर बात कर वस्तुस्थिति से अवगत करवाया। मीडिया से बातचीत में संयम लोढ़ा ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पूर्णतः निकम्मापन है। वर्ष 2024 में जवाई पूल के निर्माण की स्वीकृति हो गई थी, लेकिन डेढ़ साल बीतने के बावजूद आज तक निर्माण कार्य नहीं शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि अब बांध से पानी छोड़ने के कारण पुलिया के अंदर की संरचना पूरी तरह खोखली हो चुकी है। नुकसान का सही आकलन तो पानी के बंद होने के बाद ही संभव होगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने रविवार को दावा किया था कि दो दिन में पुलिया से आवागमन शुरू कर दिया जाएगा, लेकिन पुलिया की वर्तमान स्थिति देखकर ऐसा सम्भव नहीं लगता। जवाई बांध में अभी भी भारी पानी की आवक बनी हुई है, जिससे कई दिनों तक निकासी जारी रहेगी और नदी में पानी का तेज बहाव बना रहेगा। पुलिया डेमेज होने के कारण आम नागरिकों को शिवगंज से सुमेरपुर पहुंचने में आधा घंटा अतिरिक्त समय लग रहा है। पूर्व विधायक लोढ़ा ने पीडब्ल्यूडी विभाग से सर्वोच्च प्राथमिकता पर कार्य शुरू करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पुलिया के खंबे भी टूट चुके हैं, जिसका आकलन कर युद्ध स्तर पर मरम्मत कार्य शुरू किया जाए, ताकि आमजन को इस कठिनाई का सामना लंबे समय तक न करना पड़े। संयम लोढ़ा ने यह भी सुझाव दिया कि पुल के निर्माण को चौड़ा करने का निर्णय लिया गया है, इसलिए रिवर फ्रंट साइड को नुकसान न पहुंचाते हुए रपट वाली साइड में पूल को 4 मीटर तक बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि यह रिवर फ्रंट शिवगंज-सुमेरपुर के लोगों के लिए एक प्रिय जगह बन चुकी है, अतः इसका सौंदर्य एवं उपयोगिता दोनों बरकरार रखी जाए।

जवाई पुलिया हुआ खोखला, शिवगंज सुमेरपुर के बीच आवागमन हुआ प्रभावित – पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने शीघ्र मरम्मत की उठाई मांग – लोढ़ा ने कहा,यह सरकार का निकम्मापन की स्वीकृति के डेढ़ साल बाद भी पूल का निर्माण नहीं शिवगंज। जवाई बांध से छोड़े गए प्रचुर मात्रा में पानी के कारण जवाई पुलिया की स्थिति गंभीर हो गई है। इसका अवलोकन करने के लिए सोमवार को पूर्व विधायक संयम लोढ़ा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जवाई पुलिया पहुंचे। उन्होंने पुलिया का निरीक्षण किया और उसके बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से फोन पर बात कर वस्तुस्थिति से अवगत करवाया। मीडिया से बातचीत में संयम लोढ़ा ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पूर्णतः निकम्मापन है। वर्ष 2024 में जवाई पूल के निर्माण की स्वीकृति हो गई थी, लेकिन डेढ़ साल बीतने के बावजूद आज तक निर्माण कार्य नहीं शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि अब बांध से पानी छोड़ने के कारण पुलिया के अंदर की संरचना पूरी तरह खोखली हो चुकी है। नुकसान का सही आकलन तो पानी के बंद होने के बाद ही संभव होगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने रविवार को दावा किया था कि दो दिन में पुलिया से आवागमन शुरू कर दिया जाएगा, लेकिन पुलिया की वर्तमान स्थिति देखकर ऐसा सम्भव नहीं लगता। जवाई बांध में अभी भी भारी पानी की आवक बनी हुई है, जिससे कई दिनों तक निकासी जारी रहेगी और नदी में पानी का तेज बहाव बना रहेगा। पुलिया डेमेज होने के कारण आम नागरिकों को शिवगंज से सुमेरपुर पहुंचने में आधा घंटा अतिरिक्त समय लग रहा है। पूर्व विधायक लोढ़ा ने पीडब्ल्यूडी विभाग से सर्वोच्च प्राथमिकता पर कार्य शुरू करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पुलिया के खंबे भी टूट चुके हैं, जिसका आकलन कर युद्ध स्तर पर मरम्मत कार्य शुरू किया जाए, ताकि आमजन को इस कठिनाई का सामना लंबे समय तक न करना पड़े। संयम लोढ़ा ने यह भी सुझाव दिया कि पुल के निर्माण को चौड़ा करने का निर्णय लिया गया है, इसलिए रिवर फ्रंट साइड को नुकसान न पहुंचाते हुए रपट वाली साइड में पूल को 4 मीटर तक बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि यह रिवर फ्रंट शिवगंज-सुमेरपुर के लोगों के लिए एक प्रिय जगह बन चुकी है, अतः इसका सौंदर्य एवं उपयोगिता दोनों बरकरार रखी जाए।