दीपक बंसल बने लायन्स क्लब शिवगंज-सुमेरपुर के नए अध्यक्ष

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शिवगंज । लायन्स क्लब शिवगंज-सुमेरपुर की जनरल मीटिंग में लायनवादी वर्ष 2025-2026 (जो कि जुलाई 2025 से जून 2026 तक रहेगा) के लिए नई कार्यकारिणी की घोषणा नामांकन समिति के अध्यक्ष लायन अरुण कुमार जैन द्वारा स्थानीय एक निजी होटल में की गई। इस अवसर पर क्लब सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति में उत्साहपूर्ण वातावरण बना रहा।

नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद के लिए लायन दीपक बंसल, सचिव पद पर लायन योगेश पटवा तथा कोषाध्यक्ष पद पर लायन सीए मुकेश कुमार परमार का सर्वसम्मति से चयन किया गया। उल्लेखनीय है कि लायन दीपक बंसल वर्तमान में क्लब के सचिव पद पर कार्यरत हैं और उनके उत्कृष्ट सचिवीय कार्यकाल को दृष्टिगत रखते हुए उन्हें आगामी सत्र के लिए अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अन्य पदाधिकारियों में प्रथम उपाध्यक्ष लायन माधव दत्त दवे , द्वितीय उपाध्यक्ष लायन दिलीप अग्रवाल, तृतीय उपाध्यक्ष लायन अमित शर्मा, सह-सचिव लायन योगेश अग्रवाल, सह-कोषाध्यक्ष लायन स्वाति जैन, टेली ट्विस्टर लायन अरुणा पालीवाल, टेमर लायन रजत झंवर, मेंबरशिप चेयरपर्सन लायन पंकज अग्रवाल, सर्विस चेयरपर्सन लायन नरेंद्र जैन, एलसीआईएफ कोऑर्डिनेटर लायन अशोक कुमार अग्रवाल तथा क्लब मार्केटिंग प्रभारी डॉ. रवि शर्मा को मनोनीत किया गया। क्लब प्रशासक के रूप में लायन अनिल जैन की नियुक्ति की गई है।

इसके अतिरिक्त बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में लायन अरुण कुमार जैन, लायन हीरालाल पालीवाल , लायन निधि शर्मा, लायन महावीर सिंह एवं लायन पुष्पा भाटी को शामिल किया गया है। सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों का क्लब सदस्यों द्वारा पुष्पमालाओं से स्वागत किया गया और उन्हें उनके कार्यकाल हेतु शुभकामनाएं दी गईं।

नव-निर्वाचित अध्यक्ष लायन दीपक बंसल ने नामांकन समिति के प्रति आभार व्यक्त किया तथा यह आश्वासन दिया कि आगामी वर्ष में सेवा के और अधिक सार्थक आयाम स्थापित किए जाएंगे। इस अवसर पर वक्ताओं ने विश्वास व्यक्त किया कि नई कार्यकारिणी अपने अनुभव, समर्पण एवं सेवा भावना से क्लब को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी।

सभी सदस्यों ने एक स्वर में यह भावना व्यक्त की कि “एकजुटता, उत्तरदायित्व और सेवा के माध्यम से हम समाज में सार्थक बदलाव ला सकते हैं और लायन्स क्लब शिवगंज-सुमेरपुर को नई दिशा दे सकते हैं।”

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

जवाई पुलिया हुआ खोखला, शिवगंज सुमेरपुर के बीच आवागमन हुआ प्रभावित – पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने शीघ्र मरम्मत की उठाई मांग – लोढ़ा ने कहा,यह सरकार का निकम्मापन की स्वीकृति के डेढ़ साल बाद भी पूल का निर्माण नहीं शिवगंज। जवाई बांध से छोड़े गए प्रचुर मात्रा में पानी के कारण जवाई पुलिया की स्थिति गंभीर हो गई है। इसका अवलोकन करने के लिए सोमवार को पूर्व विधायक संयम लोढ़ा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जवाई पुलिया पहुंचे। उन्होंने पुलिया का निरीक्षण किया और उसके बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से फोन पर बात कर वस्तुस्थिति से अवगत करवाया। मीडिया से बातचीत में संयम लोढ़ा ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पूर्णतः निकम्मापन है। वर्ष 2024 में जवाई पूल के निर्माण की स्वीकृति हो गई थी, लेकिन डेढ़ साल बीतने के बावजूद आज तक निर्माण कार्य नहीं शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि अब बांध से पानी छोड़ने के कारण पुलिया के अंदर की संरचना पूरी तरह खोखली हो चुकी है। नुकसान का सही आकलन तो पानी के बंद होने के बाद ही संभव होगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने रविवार को दावा किया था कि दो दिन में पुलिया से आवागमन शुरू कर दिया जाएगा, लेकिन पुलिया की वर्तमान स्थिति देखकर ऐसा सम्भव नहीं लगता। जवाई बांध में अभी भी भारी पानी की आवक बनी हुई है, जिससे कई दिनों तक निकासी जारी रहेगी और नदी में पानी का तेज बहाव बना रहेगा। पुलिया डेमेज होने के कारण आम नागरिकों को शिवगंज से सुमेरपुर पहुंचने में आधा घंटा अतिरिक्त समय लग रहा है। पूर्व विधायक लोढ़ा ने पीडब्ल्यूडी विभाग से सर्वोच्च प्राथमिकता पर कार्य शुरू करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पुलिया के खंबे भी टूट चुके हैं, जिसका आकलन कर युद्ध स्तर पर मरम्मत कार्य शुरू किया जाए, ताकि आमजन को इस कठिनाई का सामना लंबे समय तक न करना पड़े। संयम लोढ़ा ने यह भी सुझाव दिया कि पुल के निर्माण को चौड़ा करने का निर्णय लिया गया है, इसलिए रिवर फ्रंट साइड को नुकसान न पहुंचाते हुए रपट वाली साइड में पूल को 4 मीटर तक बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि यह रिवर फ्रंट शिवगंज-सुमेरपुर के लोगों के लिए एक प्रिय जगह बन चुकी है, अतः इसका सौंदर्य एवं उपयोगिता दोनों बरकरार रखी जाए।

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

जवाई पुलिया हुआ खोखला, शिवगंज सुमेरपुर के बीच आवागमन हुआ प्रभावित – पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने शीघ्र मरम्मत की उठाई मांग – लोढ़ा ने कहा,यह सरकार का निकम्मापन की स्वीकृति के डेढ़ साल बाद भी पूल का निर्माण नहीं शिवगंज। जवाई बांध से छोड़े गए प्रचुर मात्रा में पानी के कारण जवाई पुलिया की स्थिति गंभीर हो गई है। इसका अवलोकन करने के लिए सोमवार को पूर्व विधायक संयम लोढ़ा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जवाई पुलिया पहुंचे। उन्होंने पुलिया का निरीक्षण किया और उसके बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से फोन पर बात कर वस्तुस्थिति से अवगत करवाया। मीडिया से बातचीत में संयम लोढ़ा ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पूर्णतः निकम्मापन है। वर्ष 2024 में जवाई पूल के निर्माण की स्वीकृति हो गई थी, लेकिन डेढ़ साल बीतने के बावजूद आज तक निर्माण कार्य नहीं शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि अब बांध से पानी छोड़ने के कारण पुलिया के अंदर की संरचना पूरी तरह खोखली हो चुकी है। नुकसान का सही आकलन तो पानी के बंद होने के बाद ही संभव होगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने रविवार को दावा किया था कि दो दिन में पुलिया से आवागमन शुरू कर दिया जाएगा, लेकिन पुलिया की वर्तमान स्थिति देखकर ऐसा सम्भव नहीं लगता। जवाई बांध में अभी भी भारी पानी की आवक बनी हुई है, जिससे कई दिनों तक निकासी जारी रहेगी और नदी में पानी का तेज बहाव बना रहेगा। पुलिया डेमेज होने के कारण आम नागरिकों को शिवगंज से सुमेरपुर पहुंचने में आधा घंटा अतिरिक्त समय लग रहा है। पूर्व विधायक लोढ़ा ने पीडब्ल्यूडी विभाग से सर्वोच्च प्राथमिकता पर कार्य शुरू करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पुलिया के खंबे भी टूट चुके हैं, जिसका आकलन कर युद्ध स्तर पर मरम्मत कार्य शुरू किया जाए, ताकि आमजन को इस कठिनाई का सामना लंबे समय तक न करना पड़े। संयम लोढ़ा ने यह भी सुझाव दिया कि पुल के निर्माण को चौड़ा करने का निर्णय लिया गया है, इसलिए रिवर फ्रंट साइड को नुकसान न पहुंचाते हुए रपट वाली साइड में पूल को 4 मीटर तक बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि यह रिवर फ्रंट शिवगंज-सुमेरपुर के लोगों के लिए एक प्रिय जगह बन चुकी है, अतः इसका सौंदर्य एवं उपयोगिता दोनों बरकरार रखी जाए।