तहसील स्तरीय उचित मूल्य की दुकानों के राजस्थान सरकार द्वारा किये परामर्शदाता सदस्यों का मनोनयन
शिवगंज राजस्थान सरकार के राज्य मंत्री ओटाराम देवासी की अनुशंसा एवं जिला अध्यक्ष सुरेश कोठारी व मंडल अध्यक्ष ताराराम कुमावत कि सहमति से राजस्थान सरकार खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग श्रेणी: एफ. 17 (14) खा.वि./न्याय/ 2010 जयपुर, दिनांक : 15 09.2024 आदेश राज्य के उन्नत मानक में तकनीकी मूल्य की दुकान के तहसील स्तरीय परामर्शदाता के अनुमोदन में गैर सरकारी सदस्यों का मनोनयन किया ।
शिवगंज शहर के लिए मंडल उपाध्यक्ष कुंदनमल राठी, प्रतिपक्ष नेता लक्ष्मण परिहार,व पूर्व मंडल उपाध्यक्ष प्रमिला सुथार को सलाहकार समिति के सदस्यों का मानोनयन किया जिसकी पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर एवं अशोक अग्रवाल नरेश सिंधी रूपेश देवासी मुकेश प्रजापत, राकेश सोनी, हिम्मत राम भाटी ,आनंदीबेन राजपुरोहित, राजेंद्र पुरोहित , प्रकाश सुथार, अनमोल राठी,भरत सुथार, वेनाराम प्रजापत,रुपाराम रेगर, पंकज कुमावत, अशोक कुमावत, पंकु कुमावत, पालिका उपाध्यक्ष चंपा देवी कुमावत,जीवी देवी,जवेर चंद्र सोनी, मनीष सर्राफ, मधु सोनी, प्रकाश भाटी, खेमसिंह चौधरी, गंगाराम गोयल,सहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने फोन पर बधाई दी।
