दीनदयाल उपाध्याय का जन्मदिन महा सदस्यता दिवस के रूप में मनाया
शिवगंज। 25 सितंबर 2024 को डाक बंगला शिवगंज में भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष ताराराम के निर्देशानुसार अभियान मंडल प्रभारी एवं जिला महामंत्री योगेंद्र गोयल के मुख्य अतिथि एवं नगर संयोजक लक्ष्मी नारायण गहलोत सहसंयोजक हिम्मत राम भाटी के सानिध्य में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती को “महा सदस्यता दिवस” के रूप में मनाया गया । महा सदस्यता दिवस को लेकर बैठक का आयोजन किया गया बैठक में नगर प्रभारी एवं जिला महामंत्री योगेंद्र गोयल, नगर सदस्यता अभियान संयोजक लक्ष्मी नारायण गहलोत एवं वरिष्ठ नेता गंगाराम गोयल ने विस्तार पूर्वक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जीवनी पर प्रकाश डाला उनके द्वारा पार्टी के लिए किए गए समर्पित कार्यों के बारे में कार्यकर्ताओं को जानकारी दी । उन्होंने कहा की उनके द्वारा पद एवं कद की चिंता नहीं कर विचारधारा आधारित पांच निष्ठा पर कार्य करने को कहा।
एकात्मक मानववाद एवं अंत्योदय के जनक रहे उनके जन्मदिन के अवसर पर 2 सितंबर से चल रहे हैं सदस्यता अभियान को आज महा सदस्यता दिवस के रूप में भी मनाया व पार्टी के बुजुर्ग सदस्य एवं आपातकाल पीड़ित 74 वर्षीय हीराचंद खंडेलवाल को सदस्य बनाया।
मंडल महामंत्री नरेश सिंधी ने बताया कि इस अवसर पर जिला महामंत्री योगेंद्र गोयल ने सदस्यता अभियान की बारीकियां के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की एवं सभी सदस्यों से अधिक से अधिक संख्या में सदस्यता अभियान के बाकी शेष रहे दिनों में अपना सर्वोत्तम प्रयास करके सदस्य बनाने का आग्रह किया । महा सदस्यता दिवस की बैठक का संचालन नगर महामंत्री नरेश भाई सिंधी ने किया ।
कार्यक्रम में मंडल उपाध्यक्ष वेनाराम प्रजापत हिम्मत राम भाटी आनंदीबेन राजपुरोहित राजेंद्र पुरोहित मोहनलाल सोलंकी सोहनलाल अहीर पार्षद भारत परिहार चंपतराज जातीय संजय भाटी , मोहनलाल मेघवाल ,महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष उषा सोनी जीवी देवी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

