कलाकारो का सम्मान पौधा-रस्म से पौधा भेंट कर किया सम्मानित
शिवगंज( सिरोही) -वेरा रामपुरा सुंधा माता भजन संध्या में एक व्यक्ति एक पौधा मिशन द्वारा पौधा-रस्म व युज वेस्ट-पर्यावरण बेस्ट कार्यक्रम आयोजित किया गया। राष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत व सुंधा माता नवयुवक मंडल सानिध्य में स्थानीय कलाकारो को दुपट्टा व पौधा भेंट का स्वागत किया।भजन संध्या में वरदाराम कुमावत गणपति वंदना,गुरु महिमा से भजनों का शुभारंभ किया।भजन कलाकार वजाराम कुमावत अरठवाडा, हिम्मतराम कुमावत,दिनेश कुमावत, सुरेश कुमार ने सुंधा माता व भेरुजी के भजनों की प्रस्तुति दी। गुर महिमा का महत्व बताते हुए कहा पहले गुरु माता-पिता उनकी सेवा अति आवश्यक है,उसके चरणों में चारों धाम है जिनकी वजह से हमने इस संसार को देखा है। भजन संध्या में पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत,दिनेश कुमार वकताराम ने भक्तों को बताया प्लास्टिक पर्यावरण का सबसे बड़ा शत्रु है, भजनों में खीर का प्रसाद भी प्लास्टिक के कपो के स्थान पर स्टील की कटोरी में वितरण कर प्लास्टिक के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। वेस्ट प्लास्टिक की बाल्टी,पुराने मटके,तेल के डिब्बो का रियुज कर उनमें बीज या पौधा लगाकर पर्यावरण को बेस्ट करने की अनुठी मुहीम एक व्यक्ति एक पौधा मिशन गांव गांव में प्रचार जारी है। भजन कलाकार भजनों की राशि गोवंश,व पर्यावरण संरक्षण में निवेश करते हैं इसलिए राष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत द्वारा पौधा रस्म के सम्मानित किया।
इस भजन संध्या में डाक्टर सोहनलाल कुमावत,समाज सेवी चमनाराम कुमावत,रमेश कुमावत,दिनेश कुमावत,चेलाराम कुमावत,रताराम,ललित कुमावत,गोविंदराम,भीमाराम,राकेश, गणेशाराम,सुरेश कुमार,कांतिलाल, नारायणलाल,मंछाराम,सहित पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे
