मदरसा एवं अल्पसंख्यक छात्रावास में टोबेको फ्री यूथ कैम्पेन 2.0 का आयोजन
सिरोही। राजस्थान मदरसा बोर्ड से पंजीकृत मदरसों एवं राजकीय अल्पसंख्यक बालक छात्रावास सिरोही में ‘‘टोबेको फ्री यूथ कैम्पेन 2.0’’ के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम अधिकारी रमेश चैधरी ने बताया कि मदरसा शिवगंज, मंडार, बरलूट, रेवदर सांतपुर, पिण्डवाडा, स्वरूपगंज व आबूरोड में शिक्षा अनुदेशक द्वारा तम्बाकू एवं इसके उत्पादों के दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई। विद्यार्थियों को तम्बाकू मुक्ति शपथ दिलवाकर स्वस्थ जीवन शैली अपनाने एवं अपने प्रियजनों को भी तम्बाकू उत्पादों से दूर रखने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। राजकीय अल्पसंख्यक बालक छात्रावास में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ललित कुमार ने छात्रों को तम्बाकू मुक्ति की शपथ दिलवाकर युवा ऊर्जा के सकारात्मक उपयोग एवं संतुलित जीवन शैली अपनाने की प्रेरणा दी।
