सिरोही। जिला स्वास्थ्य एवं मुख्य चिकित्सा, जिला प्रशासन व ब्रह्माकुमारीज संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत ‘‘ नो टेबेको फ्री यूथ कम्पेन 2.0 संभागीय स्तर की कार्यशाला का आयोजन आबूरोड के ब्रह्माकुमारीज संस्थान के मानसरोवर में किया गया।
इस कार्यशाला में प्रमुख गतिविधिया यथा तम्बाकू उत्पादों के दुष्प्रभावों के संबंध में जन-जागृति, तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान,तम्बाकू मुक्त ग्राम, तम्बाकू नियंत्रण अधिनियमों की पालना व सोशल मीडिया के द्धारा जन जागरूकता कार्यक्रम शामिल है।
प्रदेश के पंचायती राज, आपदा प्रबंध राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने युवाओं में तेजी से बढ़ रही तम्बाकू की लत एक गंभीर विषय है, इसे रोकने के हर संभव प्रयास करने चाहिए। उन्होंने अन्य विषयों पर भी विस्तार से प्रकाश डाला गया।
पिंडवाडा आबू के विधायक समाराम गरासिया, जिला प्रमुख अर्जुन पुरोहित, ब्रह्माकुमारीज मेडिकल प्रभाग के सचिव डॉ बनारसी, टोबैको अभियान के संयुक्त आयुक्त एसएन ढोलपुरिया तथा सीएमएओ राजेश कुमार समेत बड़ी संख्या में आला अधिकारियों ने इस कार्यशाला मंे कहा कि तम्बाकू की लत को रोकने का प्रयास करना होगा जिससे युवा पीढ़ी बर्बाद होने से बच सके।
इस कार्यशाला में सुरेश कोठारी, जोधपुर तथा पाली संभाग के दस जिलों के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सीएचएमओ, नोडल अधिकारी तथा सिरोही के मुख्य स्कूलों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे। इस दौरान ब्रह्माकुमारीज संस्थान के मेडिकल प्रभाग द्वारा नशामुक्ति वैन को भी हरी झंडी दिखाकर रवानगी दी।
