Search
Close this search box.

ठेकेदार की अनदेखी के चलते रोड लाइट बंद

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शिवगंज -उपखंड मुख्यालय पर शिवगंज से चांदाना जाने वाले रोड पर लगी रोड लाइटें रात को लंबे समय से बंद , पालिका प्रशासन की अनदेखी के चलते शास्त्री नगर से लेकर मुंसिफ मजिस्ट्रेट के मकान तक लगी रोड लाइट कुछ बंद तों कुछ चालू नज़र आ रही, छावनी क्षेत्र से निकलने वाली महिला एवं बच्चियों को वॉकिंग के दौरान अंधेरे के चलते डर और भय का बना माहौल, पालिका अधिकारियों को संबंधित ठेकेदार को मामले को लेकर करवाना चाहिए पाबंद, ठेकेदार की अनदेखी के चलते शहर केकई मोहल्ले मे दिन में रोड भी लगती है रोड़ लाइटें,

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Comment

और पढ़ें