
शस्त्र पूजन हमारी सुरक्षा और शक्ति का प्रतीक भरत प्रजापति
शिवगंज । विश्व हिंदू परिषद् बजरंग दल शिवगंज प्रखंड के छीबा गांव में शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम जिला सह मंत्री भरत प्रजापति के द्वारा आचार् पद्धति व मां दुर्गा भारत माता के समक्ष दीप प्रज्जवलित करवाया गया भरत प्रजापति ने बताया आज के समय में हम सभी को राष्ट्र धर्म भारत माता की रक्षा के लिए संगठन से जुड़ने की आवश्यकता है चुकी आज हमारी बहन बेटियां हमारे मठ मंदिर गौ माता सुरक्षित नहीं है एवं कुछ राजनीतिक संगठन हमें जातिवाद में बांट रहे हमारे हिंदू समाज का तीव्रता से धर्मांतरण हो रहा है इसलिए देश की रक्षा सुरक्षा के लिए बजरंग दल से जुड़ना हमारा कर्तव्य है एवं जिला विषेश सम्पर्क प्रमुख प्रकाश कुमावत ने भारतीय संस्कृति इतिहास के बारे में जानकारी बताई बताया धीरे-धीरे हिंदू समाज समाप्ति की ओर बढ़ रहा है कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा समाज को विभिन्न हिस्सों में तोड़ा जा रहा है जातिवाद का जहर फैला रहे हैं जिसके पश्चात विहिप प्रखंड सह मंत्री रामसिंह अध्यक्ष श्याम सिंह दलपत रावल के द्वारा मोली तिलक लगाकर शस्त्र पूजन करवाया गया एवं प्रसाद वितरण करने के बाद शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ कार्यक्रम दलपत रावल निंबाराम देवासी भिमाराम प्रजापत महिपाल सिंह विराराम मेघवाल भगवत सिंह सज्जन सिंह पिर सिंह राजेंद्र कुमार अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें
