Search
Close this search box.

डाक विभाग मे युवाओं ने इंटर्नशिप की पूर्ण 

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पाली / माय भारत, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार एवं भारतीय डाक के संयुक्त तत्वाधान में अनुभवों से सीखें कार्यक्रम शुरू किया गया। डाक विभाग से अंजुम ने बताया कि डाक अद्यीक्षक रमेश मीणा के निर्देशन में पारस थानवी मेघवालो की ढाणी जुनी एदला व सायर नीर गुड़ा एन्दला से एक माह की इंटर्नशिप पूर्ण की, पारस थानवी बताया की को डाक विभाग द्वारा आमजन उपयोगी योजनाओं, वित्तीय समावेश व डाक विभाग के कार्यों के बारे में जानकारी दी तथा गुंदोज एंव गुडा एदला डाक घर मे लोगो को जनकल्याण योजनाओ की जानकारी दी। डाक विभाग की कार्य प्रणाली की जानकारी प्राप्त की ,इस अवसर पर डाक अद्यीक्षक रमेश चंद्र मीणा ने युवाओ के इंटर्नशिप पूर्ण करने पर प्रशंसा की और बताया कि ऐसे कार्यक्रम से जीवन मे आगे बढने की प्रेरणा व अनुभव मिलता है तथा अंत मे युवाओ को प्रशंसा पत्र व राशि देकर सम्मानित किया I जिला युवा अधिकारी राजेन्द्र जाखड़ ने बताया कि पारस थानवी व सायरनीर मेघवाल द्वारा सफलतापूर्वक इंटर्नशिप पूर्ण करने पर माय भारत द्वारा प्रशंसा पत्र दिया गया I जिला मुख्यालय से डाक विभाग इंटर्नशिप मे संतोषपूर्ण कार्य करने पर किया जिला मुख्यालय डाक विभाग व नेहरु युवा केंद्र पाली के भवर सिंह, बनेदान रत्नु ने उज्जवल भविष्य की बधाई दी I

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Comment

और पढ़ें