Search
Close this search box.

नगर निगम आयुक्त भारद्वाज ने किया शहर का मौका मुआयना

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पाली। बुधवार को नगर निगम पाली आयुक्त नवीन भारद्वाज द्वारा शहर का मौका मुआयना किया गया इस दौरान उन्होंने शहर की अलग-अलग जगह पर जाकर सिंगल यूज प्लास्टिक और कचरा करने वाले लोगों के साथ समझाइश की। 

इस दौरान उन्होंने पाली में नहर रोड, श्रद्धा हॉस्पिटल, सूरजपोल , महाराणा प्रताप सर्कल आदि जगहों पर भ्रमण किया। साथ ही उन्होंने अस्पताल के सामने जिन भी दुकानदार के पास कचरा पात्र नहीं था और अपने दुकान के आस पास कचरा कर रखा था उनके चालान काटे गए तथा सिंगल यूज प्लास्टिक को जप्त किया गया और स्ट्रीट वेंडर और दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि अगर भविष्य में वह सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करते हैं या अपने आसपास में कचरा पाया गया तो नगर निगम द्वारा उन पर चालान बनाया जाएगा इसी के बीच आयुक्त द्वारा हॉस्पिटल में बने हुए कैंटीन के लोगों के साथ भी समझाइश कि अपने पास में डस्टबिन रखें और जो भी कचरा होता है वह डस्टबिन के अंदर डालें कोई भी बाहर की तरफ ना डालेगा और पीएमओ कार्यालय के लिए भी चिट्ठी लिखी गई की अस्पताल से निकलने वाले बायोमेडिकल वेस्ट व अन्य सामग्री जो कचरा पात्र में न डाल कर इधर-उधर फेंकते है या नॉर्मल कचरा पात्र में डालते है उनके लिए स्पेशल बायोमेडिकल वेस्ट डस्टबिन का उपयोग करे ताकि सफाई कर्मचारियों द्वारा डस्टबिन में हाथ डालते समय कोई दुर्घटना न हो। इसके बीच में आयुक्त ने नारियल के ठेले वालों को भी समझाते हुए चेतावनी दी है कि जो भी नारियल का कचरा निकलता है उनको डस्टबिन में डालें और जब भी नगर निगम की गाड़ी आती है उसके अंदर सारा कचरा डालें कोई भी अगर रोड के आसपास में कचरा डालते हुए पाया गया या उनके आसपास में कचरा पाया गया तो जुर्माना लगाया जाएगा।

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool