Search
Close this search box.

मॉडर्न डिफेंस के लोकेंद्र सिंह बने भारतीय स्थल सेना में लेफ्टिनेंट

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


शिवगंज – मॉडर्न डिफेन्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र लोकेन्द्र सिंह भायल बने भारतीय थल सेना मे लेफ्टिनेट l
संस्था निदेशक नरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि लोकेन्द्र सिंह भायल इंडियन मिलेक्ट्री अकेडमी देहरादून से एक वर्ष छ: माह का प्रशिक्षण प्राप्त कर लेफ्टिनेट बनकर संस्था का नाम रोशन किया l लोकेन्द्र सिंह भायल ने अपनी स्कूली शिक्षा संस्था के हॉस्टल मे रह कर मॉडर्न डिफेन्स से पूर्ण की l संध लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सी.डी. एस. परीक्षा पास कर यह मुकाम हासिल किया l
सहायक निदेशक भानुप्रताप सिंह राजपुरोहित ने बताया कि लोकेन्द्र सिंह के पिता बाघ सिंह भायल भी भूतपूर्व सैनिक है और वर्तमान मे आबकारी थानाधिकारी के पद पर कार्यरत है l लोकेन्द्र सिंह भायल को राष्ट्रपति द्वारा नियमित सेना मे लेफ्टिनेट के रैंक मे प्रतिष्ठापित और नियुक्ति दी गई l नेपाल के सेनापति द्वारा चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ बैनर से नवाजा l
लोकेन्द्र सिंह भायल के सेना मे लेफ्टिनेट बनने पर संस्था मे हर्ष व ख़ुशी का महौल है l भायल के लेफ्टिनेट बनने पर संस्था निदेशक नरेंद्र सिंह राजपुरोहित, सहायक निदेशक भानुप्रताप सिंह, राजपुरोहित, मॉडर्न डिफेन्स हॉस्टल के निदेशक जगजीत सिंह राजपुरोहित, जब्बर सिंह, महावीर सिंह, लक्ष्मण सिंह, मीनू माथुर, मिना अग्रवाल, ईश्वर सिंह, दीपक अग्रवाल, उमेश त्रिवेदी, चेतन दवे, तोसीफ खान, हरीश अग्रवाल, रिटा त्रिवेदी, सुखदेव सिंह, अश्विन परमार, सहित विद्यालय परिवार ने बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की l

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool