
शिवगंज । संघवी भूरमल तेजाजी जैन धनापुरा वाला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शिवगंज
में लायंस क्लब सुमेरपुर जवाई द्वारा विद्यार्थियो को सिप्पर बोतल, स्कूल बेंग वितरित किए।
सुमेरपुर लायंस क्लब सुमेरपुर जवाई ने सामाजिक बच्य सेवा के तहत राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय, एरनपुरा शिवगंज के 55 विधार्थिय को पानी पीने की सिप्पर बोतल, स्कूल बैग व अन्य सामग्री वितरित कि। क्लब अध्यक्ष हरीश अग्रवाल ने बताया कि यह सेवा कार्य फ्ला सचिव लायन मितेश गोयल के सहयोग से किया गया। इस पहल का उद्देश्य बच्चों को स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है।

विद्यालय परिवार ने क्लब के प्रति आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अब्बर सिंह राव, दिनेश परमार और शिक्षक उपस्थित रहे।
