Search
Close this search box.

क्षत्रिय राजपूत समाज का प्रतिभावान समान समारोह का आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शिक्षा को बढावा दे ओर नशे से दुर रहे राजपूत समाज — देवल

कैलाश नगर. उपखंड क्षेत्र शिवगंज का क्षत्रिय राजपूत विद्यार्थी प्रतिभावान सम्मान एवं स्नेह मिलन समारोह का आयोजन कैलाश नगर के बिलेश्वर महादेव मंदिर परिसर मे आयोजित हुआ। मुख्य द्वार पर साधु संतों और अतिथियों का तिलक, पुष्पाहार,फूलों की बौछार, और पटाखे फोड़कर जोरदार स्वागत सत्कार किया जिसमे क्षत्रिय राजपूत समाज के शिवगंज उपखंड के कार्यक्रम मे जालोर के सिरे मंदिर के महंत श्री श्री प्रेमनाथ महाराज व श्री शी महंत मोहननाथ महाराज थावला जालोर बिलेश्वर महादेव मंदिर के महंत श्री शेरगिरी महाराज के सानिध्य मे मा सरस्वती व शांति नाथजी महाराज को दिप प्रजिलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम मे अतिथि सिरोही उपखंड अधिकारी हरी सिंह देवल,सोजत सिटी आबकारी सीआई ईश्वर सिंह चौहान आकोली, ब्रिगेडियर राजेन्द्र सिंह राठौड़ आहोर के आतिथ्य में कार्यक्रम हुआ, कार्यक्रम कोसंबोधित करते हुए सिरोही उपखंड अधिकारी हरी सिह देवल ने कहा कि अपने बच्चों को शिक्षा के उपर जोर देने की बात की और बच्चों को सृजनात्मक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया और शादी समारोह में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति और अनावश्यक व्यय पर लगाम लगाने की अपील की और कहा कि अगर एक लड़की पढ़ी लिखी होगी तो वो दो परिवारों का सही तरीके से परीवरीश करेगी ।

आबकारी अधिकारी ईश्वर सिंह चौहान ने बताया की शिक्षा ही जीवन है, शिक्षा ही व्यक्ति के सर्वांगीण विकास का आधार है। शिक्षा से ही समाज का सुधार होगा। ब्रिगेडियर राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने समारोह को संबोधित कते हुए बताया की बटोगे तो कटोगे एक रहोगे समाज मजबूत रहेगा एवं बच्चों को मोबाइल से दूर रखने की अपील की।और बालिका शिक्षा पर जोर दिया,और युवाओ को अग्निवीर में जाने पर जोर दिया ,और कहा कि युवाओ के लिए जहा मेरी जरूरत हो वहा में आपके लिए हमेशा तत्पर और तैयार हू समारोह में 155 प्रतिभाओ को स्मृति चिन्ह् और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
समारोह में स्वागत भाषण देते हुए हनवंत सिंह महेचा ने स्वागत उदबोधन से सभी अतिथियों समाज बंधुओ मातृशक्ति युवाओं एवं प्रतिभाओ भामाशाह का अभिनंदन किया। समारोह को बहुत से बच्चे ने संबोधित किया जिसमें निकिता विक्रांत भाग्यश्री महिपाल उदयभानु जानवी स्मिता नीतू ऐश्वर्या खुशबू लीला शिल्पा आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हैं समाज में कुरीतियोंयों को बंद करते हुए बालिका शिक्षा पर विशेष जोर दिया। कार्यक्रम आयोजन में भामाशाह नरपत सिंह ध्रुबाना, जबर सिंह मनादर, गणपत सिंह जोइला, ईश्वर सिंह कैलाश नगर लेखपाल सिंह छीबागांव, फूल सिंह उथमन, नरपत सिंह राडबर, शंभू सिंह जोयला, प्रताप सिंह वान मोती सिंह छीबागांव आदि में सहयोग किया। कार्यक्रम में शिवगंज उपखंड के अलावा सुमेरपुर सिरोही बाली जालौर अहमदाबाद, मुंबई, पूना आदि से हजारों की संख्या में समाज बंधुओ महिलाओं बच्चों ने भाग लिया।
संचालन सरप्रताप सिंह, एवम नरपत सिंह राडबर ने किया अंत में जितेंद्र सिंह कैलाश नगर ने सभी का आभार जताया । कार्यक्रम को लेकर पूर्व में कार्यक्रम की तैयारी हेतु नरपत सिंह राडबर ,मनोहर सिंह जोयला जितेंद्र सिंह राठौड़,विक्रम सिंह पोसालिया, सर प्रताप सिंह ,ईश्वर सिंह कैलाश नगर दलपत सिंह कैलाश नगर मनोहर सिंह कैलाश नगर अर्जुन सिंह छीबागांव राम सिंह नारादरा, आदि ने कार्यक्रम की तैयारी मे विशेष सहयोग दिया

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Comment

और पढ़ें