Search
Close this search box.

नरेगा श्रमिकों के लिए दिवसीय योग कार्यशाला का आयोजन किया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सुमेरपुर । निकटवर्ती ग्राम पंचायत कोलीवाड़ा में नरेगा श्रमिको को योग अभ्यास करवाया एवम् योग से स्वास्थ्य लाभ के बारे में जानकारी दि , आयुष नर्सेज महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष योग शिक्षक ललित मेघवाल सुमेरपुर ने बताया कि मनरेगा श्रमिको के लिए योग एवं योग से होने वाले स्वास्थ्य लाभ की जानकारी के लिए दो दिवसीय योग कार्यशाला का आयोजन किया गया ।

कार्यशाला में प्रथम दिन प्रातकाल महिला योग प्रशिक्षक संगीता कुमारी व पुरुष योग प्रशिक्षण कल्पेश आर्य ने योगाभ्यास करवाया एवं दूसरे दिन आयुष नर्सेज महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष/योग शिक्षक ललित मेघवाल ने आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति एवम् घरेलू आयुर्वेदिक औषधियां सेआयुष काड़ा किस प्रकार से बनाया जाता है और सर्दी जुकाम होने पर इसका किस प्रकार से प्रयोग किया जाता है व शीत ऋतु में संतुलित आहार लेने एवं ऋतुचार्य अपने संबंधी जानकारी दी, मेघवाल ने नरेगा श्रमिको को बताया कि आयुर्वेद चिकित्सा बहुत ही प्राचीन चिकित्सा पद्धति है इस आयुर्वेद चिकित्सा द्वारा असाध्याय रोगों का इलाज संभव है एवम् ईलाज किया जाता है शरद ऋत मे ऋतुचर्या अपनाने एवम् इस ऋतू में किस प्रकार का भोजन ( आहार विहार) करना चाहिए के बारे में जानकारी दी , मेघवाल ने बताया कि हमारी संस्था का मुख्य उद्देश्य है ,,करो योग रहो निरोग,, हर घर योग ,आयुर्वेद अपनाओ स्वास्थ्य लाभ पाओ की तर्ज पर नि स्वार्थ भाव से कार्य करता, दो दिवसीय योग कार्यशाला में आयुष नर्सेज महासंघ के सदस्यों, प्रवीण कुमार, नरेश कुमार, अल्केश कुमार, हर्ष वर्धन सिंह राठौड़, दिनेश माधव, ग्राम पंचायत कोलीवाडा के कार्मिको का सहयोग रहा ।

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool