
सुमेरपुर ( प्रेमचंद बरूत ) । कामधेनु पुत्र 36 कॉम गौशाला सेवा समिति थलावा जाव सुमेरपुर के अध्यक्ष गौ सेवा में समर्पित गौ भक्त मदन सिंह राजपुरोहित द्वारा एक ट्रॉली हरा चारा एवं मानसिंह पुत्र रसाल कुंवर पत्नी भवरसिंह निवासी हाउसिंग बोर्ड सुमेरपुर द्वारा एक ट्रॉली हरा चारा गौमाता को वितरण कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। इस शुभ अवसर पर जोपसिंह परमार, मंछाराम कच्छवाह, प्रेमचंद बरुत, प्रतापराम माली, भगवतीलाल मालवीय, कूपाराम, मोतीराम देवासी, पीराराम देवासी, ओबाराम देवासी, कालुराम देवासी, विनय चांवरिया, पूजा चांवरिया, गणेश राम रेबारी, सुखीबाई रेबारी एव समस्त गोशाला परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।
