
कालंदी । पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय कालंद्री स्कूल का भ्रमण किया। इसमें दल प्रभारी श्रीमती मीनाक्षी बंसल, शक्ति सिंह, धनराज वर्मा, नरेश कुमार चौहान, श्रीमती नफीसा टांक दल के साथ रवाना हुए। दल को प्रधानाचार्य जब्बर सिंह राव ने हरी झंडी दिखाकर सुबह रवाना किया गया। इस दल में 30 विद्यार्थियों भाग लिया। जवाहर नवोदय विद्यालय कालंद्री में चल रही शैक्षिक एवं सह शैक्षणिक गतिविधियों का अवलोकन किया ।

विद्यार्थियों ने विद्यालय में चल रही गतिविधियों को सीखा और समझा। नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा गणित विज्ञान में स्थापित विभिन्न मॉडल के बारे में छात्रों को जानकारी दी वहां पर उपस्थित स्टाफ ने अपने-अपने क्षेत्र में अपने-अपने लैब में लैब में उपस्थित सामग्री के बारे में भी छात्रों को जानकारी दी नवोदय विद्यालय के अंदर स्मार्ट क्लासेस म्यूजिक क्लासेस मेडिकल रूम मैच आदि का छात्रों में अवलोकन किया और जानकारी ली गई।
