Search
Close this search box.

भारत पैदल यात्री गौरव मालवीय अभिनंदन पौधा-रस्म से पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश‌ कुमावत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शिवगंज । पोसालिया के समीपवर्ती हाईवे पर पर्यावरण जागरूकता संदेश पैदल यात्री का एक व्यक्ति एक पौधा मिशन द्वारा पौधा -रस्म से स्वागत अभिनन्दन कार्यक्रम आयोजित किया गया। राष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश‌ कुमावत,सी.ए.चेतन अरोड़ा,भरत मालवीय जोगापुरा रूद्रराज कुमावत ने भारत पैदल यात्री गौरव मालवीय को दुपट्टा पहनाकर व पौधा गिफ्ट कर स्वागत किया।उत्तर प्रदेश के कौशांबी के रहने वाले गौरव मालवीय ने बताया कि पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश‌ कुमावत उत्तर प्रदेश के पर्यावरण प्रेमी दल से जुड़े हुए वे प्रतिदिन एक व्यक्ति एक पौधा मिशन की गतिविधियों को देखते रहते हैं। भारत पैदल यात्री गौरव मालवीय के कहा अमेरिका के व्यक्ति द्वारा 1.40 लाख किलोमीटर पैदल चलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। उस वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 13 सितंबर 2021 से शुरुआत कर अब तक 50 हजार से अधिक किलोमीटर की दुरी तय कर चुके हैं उन्होंने 2029 तक 2.74 हजार किलोमीटर चलने का लक्ष्य रखा है। वर्तमान में गौरव पौसालिया के समीपवर्ती हाईवे पर पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश‌ कुमावत से मिले। मालवीय ने अपना अनुभव साझा किया वह अपने साथ 50 किलो ग्राम का सामन लेकर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं पहले आर्मी में जाकर देश सेवा करना चाहते हैं लेकिन चयनित नहीं होने के अनुठा लक्ष्य चुना।जो पर्यावरण जाग्रति के लिए है ,साथ ही एक क्विंटल वजन के साथ माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई भी करेंगे। साथ ही एक लाख से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य भी है तथा देश के कोने कोने से लाई मिट्टी से मंदिर भी बनाएंगे। उसके चारो और पौधा रोपण करेंगे। अभी तक उत्तर भारत के 13 राज्यों में यात्रा कर चुके,वर्तमान राजस्थान में यात्रा चल रही है। कल सिरोही से रवाना हुआ था पौसालिया हाईवे से सुमेरपुर,सांडेराव फिर अनवरत यात्रा रहेगी,यात्रा के लिए हाईवे वाला रूट का चयन किया। जैसे ही सोशल मीडिया की सुचना मिलती है लोग हाईवे पर आकर माला पहनाकर स्वागत व आदर्शीद देते उससे आगे बढ़ने की सकारात्मक ऊर्जा मिलती है।

गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड 1985 दर्ज पैदल यात्री का रिकॉर्ड तोड़कर भारत का नया रिकॉर्ड बनायेंगे। पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश‌ कुमावत ने गौरव मालवीय से पुछा कि पैदल चलने की गतिविधि को कैसे रिकार्ड करते हो तो बताया की अमेरिकी द्वारा बनाया गया आनलाइन एप है उसमें हमारे प्रतिदिन कितने कदम चले ,किलोमीटर की यात्रा की,कहा ठहरे सपुर्ण रिकॉर्ड विवरण दर्ज होता है ।आज मुझे 41 महीने ओर पहला दिन पर आप मिले‌ आपकी पौधा -रस्म की भेंट स्वीकार की,साथ ही पौधा के सार संभाल की जिम्मेदारी भरत मालवीय जोगापुरा को दे दी।सी.ए.चेतन अरोड़ा,पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश‌ कुमावत,भरत मालवीय जोगापुरा, रूद्रराज कुमावत ने भारत माता की जयकारों के साथ जन्मदिन पर पौधा -रस्म की अपील करते हुए विदा किए। आओ मिलकर धरती का श्रृंगार करो

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool